ग्वालियर में आकर अध्ययन करने वाले पुलिसकर्मियों के बालकों के लिए ग्वालियर में शुरू हुई हॉस्टल सुविधा | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर में आकर अध्ययन करने वाले पुलिसकर्मियों के बालकों के लिए ग्वालियर में शुरू हुई हॉस्टल सुविधा | New India Times

पुलिस मुख्यालय भोपाल केन्द्रीय कल्याण निधि द्वारा भोपाल, इन्दौर, एवं ग्वालियर में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की उच्च अध्ययन हेतु इच्छुक बालक/बालिकाओं के लिए हॉस्टल बनाए गये हैं। ग्वालियर में स्थित हॉस्टल के संचालन समिति का अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन, उपाध्यक्ष सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर, तथा सदस्यगण पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, सेनानी 2 री वाहिनी एवं 13वीं वाहिनी को बनाया गया है, संचालन समिति में सचिव उप सेनानी या सहायक सेनानी को बनाया गया है। ग्वालियर में तैयार किये गये छात्रावास के सफल संचालन हेतु आज आईजी ग्वालियर जोन कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना (भापुसे) की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), सेनानी 2री वाहिनी श्री आर.के.सगर(भापुसे), सेनानी 14वी वाहिनी डॉ. शिवदयाल सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेंट श्री दिलीप छारी, असिस्टेंट कमाण्डेंट राकेश गुप्ता, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, कंपनी कमाण्डर श्री राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बनाए गए छात्रावास के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने कहा कि ग्वालियर में तैयार किये गये हॉस्टल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे इसका पुलिसकर्मियों के बच्चे लाभ उठा सकें। इन छात्रावासों के संचालन, नियम, शुल्क और अन्य संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इन छात्रावासों में पुलिसकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए रहने की सुविधा मिलेगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए, बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि उन्हें पारिवारिक माहौल मिल सके।

ग्वालियर जिले में प्रारम्भ किये गये उक्त हॉस्टल में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों के बालकों जिनकी आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष तक है उनके लिए हॉस्टल सुविधा प्रारम्भ की गई है। जिन पुलिस कर्मियों के बालक अन्य जिलों से ग्वालियर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा या अन्य पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् हैं उन्हे प्रवेश दिया जाएगा। ग्वालियर में 148 बैडेड हॉस्टल तैयार किया गया है जिसमें कैंटीन सुविधा भी रहेगी।

छात्रावास में प्रवेश की पात्रताः-
1. पुलिस कर्मचारियों के 11वीं कक्षा से स्नातकोत्तर तक के बालकों को छात्रावास में रहने की पात्रता होगी, परंतु अधिकतम उम्र सीमा 26 वर्ष होगी।
2. नवीन भर्ती महिला/पुरुष कर्मचारियों की सगे भाइयों को भी 11 वीं कक्षा से छात्रावास में रहने की पात्रता होगी, परंतु रक्त संबंध के अतिरिक्त किसी अन्य रिश्तेदार को पात्रता नहीं होगी।
3. 11वीं कक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु 01 वर्ष के ड्राप अवधि हेतु भी पात्रता होगी, किन्तु उससे अधिक ड्राप लेने पर पात्रता नहीं होगी।
4. स्नातकोत्तर कोर्स के पश्चात यदि बालक उच्च शिक्षा/प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रावास में रहना चाहता है तो स्थान की उपलब्धता के आधार पर छात्रावास में रहने की अनुमति दी जा सकती है।
5. हॉस्टल में प्रवेश हेतु भरे जाने वाले आवेदन-पत्र में अभ्यार्थी की शैक्षणिक संस्थान/कोचिंग का नाम तथा शिक्षा/कोचिंग का विवरण भरना होगा व उपरोक्त के प्रमाण में शिक्षण संस्थान/कोचिंग संस्थान का प्रवेश पत्र भी संलग्न करना होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading