तहसीलदार ने गरीबों पर ढाया कहर, तहसीलदार पर पक्षपात करने का लगा आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

तहसीलदार ने गरीबों पर ढाया कहर, तहसीलदार पर पक्षपात करने का लगा आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़िया में भाजपा के वर्तमान गुढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नागेन्द्र सिंह जी के दबाव में प्रशासन के द्वारा तहसील रायपुर करचुलियान के पहडिया सर्किल के नायब तहसीलदार दिलीप श्रीवास्तव SDM रायपुर करचुलियान के आदेशों के विपरीत दो लोगों का अतिक्रमण हटाने के बजाय एक पीड़ित गरीब मजदूर पहडिया निवासी राघवेन्द विश्वकर्मा एवं छकौडीलाल केवट का रिहायशी घर एवं रोटी रोजगार के लिये गोमती अपने निजी भूमि में रखकर परिवार के लोगों का भरण-पोषण कर रहे थे उसे बिना नोटिस जारी कर आज हटाने की कार्यवाही किया जाना था जिसे पीड़ित पक्षों के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवी कांग्रेस नेता पदमदीप शुक्ल एडवोकेट अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी रायपुर करचुलियान को अवगत कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री शुक्ल ने उक्त पूरे मामले को कलेक्टर रीवा एवं SDM रायपुर करचुलियान से बात करके कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन मंत्री  श्री रवि तिवारी एडवोकेट एवं  समाज सेवी पूर्व सरपंच पहडिया ॠषि पाण्डेय, प्रशांत मिश्रा, इच्छेश पाण्डेय, सहित कई गणमान्य लोगों ने आनन-फानन में स्थल पर क्रमिक अनशन पर पीड़ित पक्षों के साथ बैठ कर प्रशासन को आगाह किये।और प्रशासन को पक्षपात से हटकर कार्य करने पर जोर दिया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading