शरीफ़ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

फ़ास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) के प्रांतीय कोर टीम की सदस्य श्रीमती रानी सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सोनभद्र डॉ रमेश कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष श्री शरीफ अहमद, प्रदेश कोर टीम से श्री अरुण सिंह कुशवाहा, श्री मनोज सिंह, श्री मुख्तार अंसारी के द्वारा एफआरसीटी के बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत लाभार्थी जनपद सोनभद्र के निवासी श्री संतोष कुमार ग्राम खजुरौल पोस्ट पनौली घोरावल सोनभद्र के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया।
बेटी विवाह शगुन योजना में दूसरा सहयोग 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है। लाभार्थी जो कि पेशे से एक किसान हैं उनसे समस्त आवश्यक जानकारी, बैंक खाता विवरण और अन्य समस्त प्रपत्र प्राप्त किया गया।
एफआरसीटी के द्वारा प्राप्त होने वाले इस सहयोग के विषय में जान कर संतोष जी अत्यंत भावुक थे और उन्होंने एफआरसीटी के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया साथ ही अपने सगे संबंधियों से एफआरसीटी की सदस्यता लेने की अपील भी की।
एफआरसीटी पदाधिकारियों को अपने घर पर देखकर वे अत्यंत उत्साहित हुए। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को एफआरसीटी के इस पुनीत अभियान से जुड़कर संस्था द्वारा निर्धारित राशि को बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करना चाहिए।
संस्था के संस्थापक श्री महेन्द्र वर्मा की इस महान सोच से अब कोई भी बेटी किसी पिता या समाज के लिए बोझ नहीं रहेगी।
इस अवसर पर श्रीमती रानी सिंह ने एफआरसीटी के पारदर्शी और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया।
अरुण सिंह कुशवाहा ने कहा कि एफआरसीटी परिवार के लगभग 16 हजार सदस्य निर्धारित राशि श्री संतोष कुमार जी के खाते में भेजकर लगभग 1.50 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग करेंगे।
भौतिक सत्यापन के इस अवसर पर समस्त टीम के सत्यापनकर्ताओं द्वारा बेटी पूनम पटेल को उसके सुखद वैवाहिक जीवन की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.