मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

दारुस सुरूर बुरहानपुर के मोहल्ला डॉकवाड़ी में स्थित क़दीमी मस्जिद, मस्जिद नेअमत उल्लाह शाह में हर साल की तरह इस साल भी रोज़ा इफ्तार और खतम-ए-क़ुरआन ए पाक का शानदार आयोजन संपन्न हुआ। कदीमी रिवायत के मुताबिक इफ्तार में हर खास और आम के लिए हलीम का माक़ूल इंतज़ाम किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर तबर्रुक (प्रसादी) ग्रहण किया।
ईशा की नमाज़ के बाद तरावीह की विशेष नमाज़ शुरू हुई, जिसमें हाफ़िज़ मोहम्मद मुदस्सिर और हाफ़िज़ मोहम्मद शोऐब ने संयुक्त रूप से मिलकर 10-10 रकात में अपने-अपने खास अंदाज़ में मस्जिद नेअमत उल्लाह शाह डॉकवाड़ी के नमाजियों को क़ुरआन ए पाक सुनाकर क़ुरआन ए पाक मुकम्मल किया। इस मौके पर युवा हाफ़िज़ मोहम्मद मुदस्सिर ने अपने खास अंदाज़ में खतम-ए-क़ुरआन की दुआ की और साथ ही आलम-ए-इस्लाम के लिए भी दुआएं की।
कदीमी रिवायत के मुताबिक, मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी बुरहानपुर की तरफ से मौलाना सईद अहमद क़ासमी के संचालन में हाफ़िज़ और मोअतकिफ़ हज़रात का सम्मान और इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर मस्जिद नेहमत उल्लाह शाह डॉकवाड़ी बुरहानपुर की इंतज़ामिया कमेटी के सदर अनीस अहमद अहसान उल्लाह मरहूम और उनकी टीम के अन्य सदस्य जैसे मोहम्मद रमज़ान मरहूम अब्दुल जब्बार, अंजुम उद्दीनशरीफुद्दीन, मोहम्मद सईद, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद रईस मोहम्मद जाबिर और मास्टर मोहम्मद रफीक इब्न हाजी मोहम्मद शरीफ आदि ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस नेक काम में अपना सहयोग दिया।
इंतज़ामिया कमेटी की तरफ से इस मौक़े पर मोहम्मद आसिफ सरदार, रईस अहमद अंसारी सरपंच, इक़बाल अंसारी आईना, जमील अहमद अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद इलियास अब्दुल ग़फ्फार और शकील सरदार को भी आमंत्रित कर उन सभी के दस्ते मुबारक से कमेटी की तरफ से चयनित लोगों का सम्मान और इस्तकबाल किया गया। अंत में, उपस्थित जनों की खिदमत में शरबत पेश किया गया और खजूर का तबर्रुक भी तकसीम किया गया। इंतज़ामिया कमेटी की तरफ से सालाना हिसाब-किताब का लेखा-जोखा भी प्रदर्शित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.