गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकर नगर जिले में अलविदा जुमे की नमाज़ को लेकर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को पल पल दी जा रही थी। अकबरपुर जलालपुर टांडा आलापुर कटेहरी सभी तहसीलों पर प्रशासन की पैनी नज़र थी। जिले के तमाम शहरों और क़स्बों में अलविदा की नमाज़ के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील इलाके में फोर्स तैनात की गई थी। सभी जगहों पर सोशल मीडिया से कड़ी निगरानी हो रही थी। रमज़ान के पवित्र महीने में आखिरी जुमा में अलविदा की नमाज़ आज शुक्रवार को अदा की गई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते दिखाई दिए। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से निगरानी हो रही थी। आपत्तिजनक और भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

पुलिस प्रशासन ने लोग से शांति और सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाने की अपील की थी। पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए है। कहीं कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। तुरंत पुलिस आपकी मदद करेगी। अकबरपुर में भी पुलिस ने जुमा की नमाज को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रही है। पुलिस फोर्स लगातार हर गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.