रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झकनावदा पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेनसुरीश्वर जी महाराज सा.के पट्टधर हृदय सम्राट गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेनसुरीश्वरजी महाराज सा. की आज्ञानुवर्ती प.पू.साध्वीश्री भुवनश्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वीश्री अमृतरसाश्रीजी म.सा.आदि ठाना की २२ मार्च से झकनावदा में विराजमान है। साध्वीश्री अमृतरसारीजी महाराज के पावन सानिध्य में बच्चो के लिए एवं महिला परिषद के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें साध्वीश्री ने निम्न विषयों पर चर्चा कर ज्ञान का श्रवण कराया।
जैन होने के नाते हमारी दिनचर्या कैसी होना चाहिये, सुबह उठने की विधि रात को सोने की विधी, मंदिर की विधि, मंदिर कैसे जाना चाहिए, नवकारसी का पचकान कैसे करते है, रात्रि भोजन का त्याग, जमीकंद का त्याग जैसे बातो की समझाइश दी गई। इसके साथ ही बच्चों को धार्मिक पोयम, गेम्स, स्टोरी से भी जोड़ा। इसके साथ ही कई धार्मिक आयोजन किए गए। बच्चों को प्रतिदिन प्रभावना भी भेट की गई ।साध्वी जी आदि ठाना आगामी ४ अप्रैल तक मोहनखेड़ा म्यूजियम पहुंचेंगे जहाँ साध्वीश्री अमृतरसा श्रीजी महाराज सा की पावन निश्रा में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित श्री जयंतसेन म्यूजियम की पावनीय धरा पर नवपद ओली आराधना प्रारंभ ०४ अप्रैल २०२५ सेप्रारंभ होगी व आराधना पूर्ण १२ अप्रैल 2025 को होगी। उक्त जानकारी अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद सहमीडिया प्रभारी मनीष कुमट द्वारा जारी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.