पटेल वार्ड के लोगों ने सीएमओ के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री एवं कमिश्नर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पटेल वार्ड के लोगों ने सीएमओ के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री एवं कमिश्नर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | New India Times

केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार दलित वर्गों के लिए कई प्रकार की शासन द्वारा सुविधाएं योजनाएं चला कर दलित वर्गों के लोगों एवं उनके पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि ग्राम स्तर से लेकर शहर स्तर पर खर्च कर रही है जिससे अन्य वर्गों के जैसे दलित वर्गों का एवं उनके क्षेत्र का विकास किया जा सके जिसके लिए सरकार व शासन द्वारा दलित वर्गों के एरिया के विकास के लिए अलग से ही बजट जारी किया जाता है जिससे अन्य लोगों जैसा विकास कर समानता का दर्जा दिया जा सके। मगर मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारीयों के आदेशों नियमों योजनाओं सुविधाओं को ही ठेंगा दिखाने में सागर जिले की देवरी नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नगरपालिका देवरी में पदस्थ सीएमओ साहब को वार्ड क्रमांक 14 पटेल वार्ड जो दलित वार्ड है उससे बड़ी नफरत सी है क्योंकि वह वार्ड दलित वार्ड है व उस वार्ड के पार्षद दलित समाज से आते हैं तो जातिगत भेदभाव भावना रखकर महोदय वार्ड के सभी कार्य रोकने का काम करते नजर आ रहे हैं। सरकार व शासन की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क नाली पानी बिजली सफाई आदि से भी नगरपालिका द्वारा पटेल वार्ड को वंचित करने का काम किया जा रहा है। जिस कार्यशेली से परेशान पार्षद एवं वार्ड की सैकड़ों की संख्या में जनता नाराज़ होकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री एवं सागर कमिश्नर के नाम दलित विरोधी सीएमओ पर कार्यवाही करने व पटेल वार्ड की विभिन्न  मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें माँग की गई कि दलित वार्ड होने के कारण वर्तमान सीएमओ द्वारा जातिगत भेदभाव भावना रखते हुए शासन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर सभी कार्यों को रोकने का कार्य कर रहे हैं। वार्ड में देश स्वतंत्रता से आज दिनाक तक कई सड़कें व नालियां पक्की नहीं बनी हैं वहीं वार्ड में ना ही आंगनवाड़ी भवन है ना ही एक भी सामुदायिक भवन है। वार्ड में सफाई, बिजली, पानी आदि की समस्या बनी हुई है। वार्ड के सिलारी एरिया में नलों में पानी नहीं पहुंचता जिससे वार्ड के लोगों को गर्मी के समय पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है। वहीं वार्ड में 16 बिजली खम्भा स्वीकृत होने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा खम्भे नहीं लगाये जा रहे हैं जबकी खम्भे नहीं लगने
से वार्ड के लेन एरिया, शांति नगर एरिया एवं वार्ड में अन्य स्थानों पर लोग निजी लकड़ी गाड़कर बिजली घरों में उपयोग करने को मजबूर हैं। वही पार्षद द्वारा वार्ड की वर्षों से कच्ची सड़कों नालियों तथा वार्ड के मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर, माता हरसिद्धि मंदिर के सामने तिराहा पर हाई मास्क लाईट लगवाने के लिए करीब दो वर्ष से लिखित आवेदन भी दिये गए लेकिन समस्या हल नहीं की गई, जैसे तैसे हरसिद्धि मंदिर परिसर तिराहा पर हाई मास्क लाईट नगरपालिका से लगने आ गई थी जिसमें वर्तमान सीएमओ द्वारा भेदभाव रवैया अपना कर लाईट को उठवा लिया गया और कर्मचारी एवं अधिकारीयों से कहा गया की पटेल वार्ड के कोई भी काम नहीं किये जाएं। वहीं पार्षद से भी यही कहा गया की आपके वार्ड में काम नहीं होगा, जहाँ शिकायत करना कर सकते हो। जिसके बाद लगातार नगरपालिका के अधिकारी द्वारा वार्ड के कार्यों को रोका जा रहा है जिससे समस्त वार्ड वासी परेशान हैं। ऐसे जातिगत भेदभाव करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की माँग की गई है।

पटेल वार्ड के लोगों ने सीएमओ के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री एवं कमिश्नर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | New India Times

ज्ञापन देने वालों में बबलू ठाकुर, राजू पटेल, कमलेश पटेल, देवेंद्र पटेल, बद्री कुर्मी दादा, रोहित पटेल, बसंत राजपूत, परसु पटेल, सुनील पटेल, हरिसिंग लोधी, बीरेन्द्र लोधी, सुन्दर राय,  सोनू पटेल, रघुवीर ठाकुर, सचिन नामदेव, भरत गोड़, कोमल लोधी, संतोष जाट, अनिकेत ठाकुर आदि बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे।

मुझे आज पटेल वार्ड के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री एवं कमीश्नर सागर को ज्ञापन दिया गया है, मैं उनको प्रेसित कर दूंगा एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को समस्याओं से अवगत कराऊंगा: नायब तहसीलदार देवरी।

मेरे वार्ड के साथ नगरपालिका के अधिकारी द्वारा जातिगत भेदभाव किया जा रहा है जिससे मेरे वार्ड के विकास कार्य को रोकने के साथ शासन की मूलभूत सुविधाओं को भी रोकने का काम किया जा रहा है, मैंने मुख्यमंत्री, कमीश्नर, कलेक्टर को शिकायत पत्र एवं वार्ड वासियों के साथ ज्ञापन भी दिया है, समस्या हल नहीं होने पर सागर, भोपाल जाकर भी वरिष्ठ अधिकारीयों को शिकायत करुंगा: त्रिवेंद्र जाट, कांग्रेस पार्षद, पटेल वार्ड।
पटेल वार्ड दलित वार्ड है इसलिए मेरे वार्ड के काम अधिकारी द्वारा रोके जाते हैं जो गलत है। क्या हम लोग नगरपालिका से अलग हैं: सुनील पटेल, वार्ड वासी।
माँ हरसिद्धि मंदिर में सैकड़ों भक्तों का आना जाना रहता है एवं फोर लाइन बायपास रोड भी वार्ड से निकला है जिस रास्ते के तिराहा पर अंधेरा भी रहता है जिसके लिये हम सभी एवं पार्षद द्वारा लिखित आवेदन दिए गया जिससे बड़ी लाईट लग सके। वार्ड में लाईट आने के बाद भी लाईट उठवा ली गई और लाईट नहीं लगने दी यही तो भेदभाव रवैया है: बीरेंद्र लोधी वार्ड वासी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading