अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

पांचजन्य प्रेक्षागृह में महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों को लघु फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग / प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां, जनहित में 8 वर्ष, विकास में नई राहें, फीता काटकर त्रिदिवसीय विकास महोत्सव मेले का शुभारंभ, सूचना विभाग की फोटो गैलरी का अवलोकन के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का बारी बारी से जायजा लिया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, जनपद मथुरा में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित था, जिसका थीम उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन* रखा गया है। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव का अनुभव किया। प्रभारी मंत्री ने चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और पुष्प अर्पित किये। दीप प्रज्जवलन के पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना / स्वागत गान किया। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को पटुका पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पश्चात श्रीमती सीमा मोरवाल द्वारा प्रसिद्ध लोकगीतों के माध्यम से सांस्कृतिक समा बांधा गया। कार्यक्रम में जनपद मथुरा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दी।
श्रीलंका से आये 40 श्रीलंका सिविल सर्विसेज सेवा के अधिकारियों को मंच पर किया गया सम्मानित कर पोशाक भेंट की। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने श्रीलंका के चीफ सेक्रेटरी महेश लसांथा गामाम्पिल सहित अन्य सहयोगियों को मेले का भ्रमण करवाया। मंत्री जी ने फैमिली आईडी के लाभार्थियों को फैमिली आईडी कार्ड वितरित किये, गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की, उन्होंने नवनियुक्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 06 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र दिया। फार्मर रजिस्टरी के अन्तर्गत सम्मानित किया।
महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत मा० मंत्री जी ने स्पॉनसरशिप योजना में लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलें। होली और दिवाली पर सरकार ने दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाखों गरीब परिवारों की बेटियों की शादी हुई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक राजेश चौधरी, ठा० मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, प्रदेश महामंत्री ज़हीर अब्बास ज़ैदी, एमएलसी योगेश चौधरी, जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, वीसी श्याम बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.