प्रभारी सीएमओ ने दलित वार्ड के साथ कर जातिगत भेदभाव कर रोका विकास कार्य, दलित पार्षद ने जातिगत भेदभाव करने का लगाया सीएमओ पर आरोप | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

प्रभारी सीएमओ ने दलित वार्ड के साथ कर जातिगत भेदभाव कर रोका विकास कार्य, दलित पार्षद ने जातिगत भेदभाव करने का लगाया सीएमओ पर आरोप | New India Times

मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री दलितों को लेकर बड़ी बड़ी बाते करते हैं और उनके विकास को लेकर हमेशा लगातार प्रयास करते हुए कई प्रकार की योजनाओ को चला कर सुविधाएं देने के लिए शासन स्तर पर आदेश जारी कर रहे हैं जिससे ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में विकास को लेकर पिछड़े दलितों का सम्पूर्ण विकास किया जा सके जिसको लेकर करोड़ों लाखों रूपये की राशि शासन की कई योजना में खर्च की जा रही है। शासन व सरकार द्वारा दलितों के उत्थान के लिए विशेष राशि अलग से हर विभाग को भेजी जाती है चाहे नगरपालिका हो या ग्राम पंचायत स्तर पर दलित वर्गों के विकास के लिए अलग राशि का पैकेज शासन द्वारा जारी किया जाता है। वहीं कुछ अधिकारी सरकार के मुख्यमंत्री एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की व योजनाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सागर जिले के तहसील देवरी नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ की जो देवरी नगरपालिका का प्रभार लिए एक दिन ही हुए और इनकी सोच एवं कार्य सैली से इन्होंने बता दिया की यह दलितों से बड़ी नफरत की सोच रखते हैं।इनके द्वारा पहले ही दिन दलित वार्ड पटेल वार्ड जो विकास में काफ़ी पिछड़ा हुआ है जिसको लेकर इन्होंने एक आदेश जारी किया की पटेल वार्ड में कोई काम नहीं किया जाए न सफाई न निर्माण न ही नगरपालिका की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाए। वहीं वार्ड में सैकड़ों समस्याएं हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर कमिश्नर, कलेक्टर, एसडीएम तक सैकड़ों शिकायत होने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। वहीं वर्तमान प्रभारी सीएमओ साहब ने पहले ही दिन पटेल वार्ड में वार्ड वासियों की मांग को लेकर जो हाई मार्स लाईट हरसिद्धि मंदिर के मेन तिराहा पर लगनी थी जिसके माँग पत्र अध्यक्ष एवं सीएमओ को भी कई बार नगरपालिका में दिए जा चुके हैं जिसके बाद पटेल वार्ड में हाई मार्स लाइट लगाई जानी थी। मंदिर परिसर में लाईट आने के बाद प्रभारी सीएमओ द्वारा दलित पार्षद के निवेदन के बाद भी जातिगत भेदभाव भावना रखकर पार्षद से ही बोल दिया गया की अनुसूचित जाति पटेल वार्ड में बस नहीं लगाई जायेगी मैं अन्य जगह लगवा दूंगा। यह सब दलितों के एरिया में लगने की लाईट नहीं हैं यह मार्केट में उच्च जाति वाले एरिया में लगवाने हैं जिस बात से नाराज दलित पार्षद एसडीएम एवं कलेक्टर सागर, नगरीय प्रशासन को कॉल कर समस्त बात बताई गई मगर कोई अधिकारी ने उचित कदम नहीं उठाया और पुरे मामले में किसी राजनैतिक नेता का संरक्षण समझ में आया जिसके कहने पर यह सब पटेल वार्ड के साथ भेदभाव किया जा रहा है और वार्ड के विकास को रोकने का काम किया जा रहा है। वहीं पूरे मामले में दलित पार्षद का कहना है कि प्रभारी सीएमओं सर के अंदर जातिवाद भेदभाव भावना है उनके द्वारा खुद कहा गया की दलित वार्ड जो पटेल वार्ड है उसमें कोई काम नहीं किया जाएगा मेरे अनुमति बिना जो कर्मचारी वहां काम करेगा तो उसपर कार्यवाही करूँगा, मैं ऐसे जातिवाद करने बाले सीएमओ की घोर निंदा करता हूं एवं मेरे द्वारा सभी समस्या एवं सीएमओ के जातिवाद व्यवहार को लेकर कलेक्टर, कमिश्नर, प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री तथा अनुसूचित जाति आयोग में पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत की है एवं वार्ड वासियों के साथ भी एसडीएम को ज्ञापन देकर सीएमओ के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम लिखित शिकायत भी करूंगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading