सद्भाव, अमन, भाई-चारे और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ईद-उल-फितर और रामनवमी का त्यौहार, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

सद्भाव, अमन, भाई-चारे और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा ईद-उल-फितर और रामनवमी का त्यौहार, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

छिंदवाड़ा जिले में ईद-उल-फितर का त्यौहार चांद 30 मार्च को नजर आने पर 31 मार्च को और 30 मार्च को चांद नजर नहीं आने पर 01 अप्रैल को मनाया जायेगा। ईद-उल-फितर के दिन जामा मस्जिद गोलगंज और नूरी मस्जिद ऊंटखाना में सुबह 7.30 बजे, बड़ी ईदगाह में सुबह 8 बजे, छोटी ईदगाह में सुबह 8.30 बजे और रिसाला मस्जिद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की जायेगी। इसी प्रकार 30 मार्च से नवरात्रि का त्यौहार प्रारंभ हो रहा है, 06 अप्रैल को रामनवमी पर्व और 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाए जाएगा।
इन त्यौहारों के दौरान कानून, शांति एवं अन्य व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों से चर्चा के उपरांत विभिन्न सुझाव लिए गए और संबंधित अधिकारियों को तदनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। शांति समिति के सभी सदस्यों ने होली पर्व में प्रशासन पुलिस द्वारा की गई बेहतर कानून व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी सभी त्यौहारों में पूरा सहयोग करते हुए सद्भाव, अमन और भाईचारे से त्यौहार मनाए जाने का भरोसा प्रशासन- पुलिस को दिलाया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने ईद-उल-फितर, रामनवमी और हनुमान जयंती की सभी सदस्यों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए जिले की परंपरा के अनुरूप इस बार भी अमन और सौहार्द्र के माहौल में हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनाने की अपील की एवं कोई भी समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वत किया कि इस बार भी प्रशासन – पुलिस की सभी व्यवस्थाएं चाक – चौबंद रहेंगी। उन्होंने विशेष रूप से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान सतर्क रहें, अफवाहों से सावधान रहें। किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या अफवाह की पुष्टि करने के बाद की उसे आगे बढ़ाएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सोच समझ कर प्रतिक्रिया दें। हमें आपसी भाईचारे और समझदारी का परिचय देते हुए असामाजिक तत्वों की मंशा पूरी नहीं होने देना है। अधीक्षक श्री पांडे ने बेहतर कानून व्यवस्था में पुलिस के सहयोग के लिए विभिन्न आयोजन समिति के सदस्यों से अपने वॉलंटियर्स नियुक्त कर इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। साथ ही आवश्यकता अनुरूप सभी आयोजन स्थलों पर पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल लगाने के लिए आश्वत किया।
बैठक में नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, अपर कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे, नवागत एएसपी, एसडीएम छिंदवाड़ा, नगर निगम आयुक्त सहित बिजली, पी.डब्लू.डी. सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने समिति के सदस्यों से विभिन्न सुझाव और फीडबैक लेने के उपरांत निर्देश दिए कि पर्व की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं। सभी संबंधित स्थानों की साफ-सफाई, सडकों की मरम्मत, पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। अतिक्रमण हटवाएं एवं टैंकर, फायर बिग्रेड आदि तैयार रखें। पर्व के दौरान विद्युत प्रवाह निरंतर चालू रखें और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शबेकद्र के लिए भी मस्जिदों और कब्रिस्तानों में समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई नगर निगम और एमपीईबी सुनिश्चित करें। ईद-उल-फितर के दिन नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था प्रातः 6 से 10 बजे तक सभी पहुंच मार्गों के लिए की जाए। ईदगाह स्थल और बाजारों में दो पहिया वाहनों को रोड पर खड़ा नहीं रखने दिया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। नगर निगम के अधिकारी फव्वारा चौक की दुकानें व्यवस्थित कराएं। इसी तरह रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा मार्ग की व्यवस्थाएं देख लें। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि ईद के दिन से तीन दिनों तक मेला रहने के दृष्टिगत महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। उन्होंने सीएसपी और एसडीओ यातायात को त्यौहारों के पूर्व सभी संबंधित स्थलों और मार्गों में पूरी यातायात व्यवस्था का रन थ्रू करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी आयोजनों के दौरान आमजन को जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए डस्टबिनों का उपयोग करने और कचरा न फैलाने के लिए जागरूक करने की अपील की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading