निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) योजना के तहत स्कूली बच्चों को विज्ञान और सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक और नवीन सोच के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के क्रम में सत्र 2024-25 के लिए नगर पंचायत इटवा में संचालित रईस अहमद इंटर कालेज के दो छात्रों का चयन होने उन्हें मेडल एवं प्रमाण देकर किया गया सम्मानित।

मंगलवार को रईस अहमद इंटर कालेज में सादे समारोह आयोजित कर इंस्पायर योजना में चयनित कक्षा 9 अभिषेक बौद्ध पुत्र रमेश चन्द्र क्रमांक 5396 ग्राम पिपरा मुर्गिहवा व सफीउल्लाह पुत्र फकरूल्लाह क्रमांक 5395 ग्राम बुढ्ढी खास रचनात्यक विचारों के लिए कालेज दो छात्रों का योजना में सफल होने पर उन्हें विद्यालय की ओर से मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दौरान प्रधानाचार्य महताब आलम ने कहा इंस्पायर योजना के तहत कक्षा 6 से 10 के छात्रों मे नवाचार विकसित करने के लिए चयनित छात्रों को योजना के तहत सरकार द्वारा प्रोत्साहित राशि दिया जाता है। जिसके क्रम में विद्यालय के दो छात्रों को प्रणाम पत्र, मेडल देकर सम्मानित कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस मौके पर सगीर अहमद, ओम प्रकाश पांडेय, जगराम वरुण, बृजेश मिश्रा, ओपी प्रजापति, राजेश गौतम, नन्हे सिंह, कमाल अहमद, जुनेद आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.