निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी राजागणपति आर ने रविवार को इटवा ब्लॉक में दो महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेलहसा सिकरी स्थित मिनी स्टेडियम और बंदुआरी गांव में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क की प्रगति देखी। 42 लाख रुपये की लागत से बन रहे मिनी स्टेडियम का नाम सिद्धार्थ स्टेडियम रखा जाएगा। यह स्टेडियम युवाओं और बच्चों के लिए कई खेल सुविधाओं से लैस होगा। इनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो और रनिंग ट्रैक शामिल हैं। खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही ओपन जिम की भी व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने एस्टीमेट और एमबी का मिलान किया। इसके बाद उन्होंने बंदुआरी गांव में बन रहे मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में कार्यों की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जताई। दोनों परियोजनाओं के लिए जिलाधिकारी ने 15 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मनरेगा पार्क में पेड़-पौधे लगाने के साथ अन्य निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अनिशि मणि पांडेय, एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, एपीओ अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.