रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

प्रथम तीर्थंकर झाबुआ मूलनायक प्रभु श्री ऋषभदेव जी भगवान का जन्म एवं दिक्षा कल्याणक महोत्सव चैत्र वदी अष्टमी के शुभदिवस में राष्ट्र संतशिरोमणि आचार्यदेव श्री हेमेंद्र सुरिश्वर जी म.सा.की समुदायवर्तिनी गुरुणीजी श्री पुष्पा श्री जी म.सा. की सुशिष्या सरलमना साध्विजी श्री रत्न रेखा श्री जी म .सा. आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा मे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय जैन मंदिर एवं धर्मशाला झाबुआ पर भव्यातिभव्य रूप से मनाया गया।इस अवसर पर श्रीसंघ श्री भक्तामर स्त्रोत्र पाठ एवं गुरुगुण इकीस्सा पाठ श्री ऋषभदेव जी एवं केसरियानाथ जी का अभिषेक एवं चंदन , केसर पूजन का आयोजन किया गया प्रात: 8.00 बजे से श्री आदिनाथ पंचकल्याणक पूजन (आदिनाथ राजेंद्र जैन संगीत मंडल विधिकारक श्री ओ.एल. जैन सा. द्वारा भक्त मर पाठ शक्रस्राव स्थान पूजा के पश्चात् भगवान की पंचकल्याण पूजन विधिकारक ओ,एल जैन द्वारा पढ़ाई की गई। पूज्य मंदिर की प्रतिष्ठा की गई थी 100 वर्ष से ज्यादा समय मंदिर जी को हो गई हे।पूजन के पश्चात भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से निकल गई रात को श्रावक द्वारा खींचा गया भगवान को रात में लेकर बैठने का लाभ श्रीमती मांगू बेन सकलेचा एवं एवं सारथी का लाभ विजय कुमार कटारिया पाटीदार ने लिया।

इस अवसर पर श्रीसंघ श्री भक्तामर स्त्रोत्र पाठ एवं गुरुगुण इकीस्सा पाठ श्री ऋषभदेव जी एवं केसरियानाथ जी का अभिषेक एवं चंदन , केसर पूजन का आयोजन किया गया प्रात: 8.00 बजे से श्री आदिनाथ पंचकल्याणक पूजन (आदिनाथ राजेंद्र जैन संगीत मंडल विधिकारक श्री ओ.एल. जैन सा. द्वारा भक्त मर पाठ शक्रस्राव स्थान पूजा के पश्चात् भगवान की पंचकल्याण पूजन विधिकारक ओ,एल जैन द्वारा पढ़ाई की गई। पूज्य मंदिर की प्रतिष्ठा की गई थी 100 वर्ष से ज्यादा समय मंदिर जी को हो गई हे। पूजन के पश्चात भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से निकल गई रात को श्रावक द्वारा खींचा गया भगवान को रात में लेकर बैठने का लाभ श्रीमती मांगू बेन सकलेचा एवं एवं सारथी का लाभ विजय कुमार कटारिया पाटीदार ने लिया।

रथ यात्रा के पश्चात भगवान का चैत्यवेदन साध्वी जी। की मिश्रा में जिनालय में दुवा। भगवान के चैत्यवेदन के पश्चात साध्वी जी श्री रत्न रेखा श्री जी ने भगवान आदिनाथ के विषय में विस्तार से ज्ञापनदेश दिया। साध्वी जी ने बताया कि भगवान ने जो कर्म बंधा था वह शीघ्र उदय में आया और उनके दीक्षा लेते ही 400 दिवस तक आहार नहीं मिला राज्य पूज समाज जन हाथी घोड़े रत्न धन आदि भगवान को वोहराते पर भगवान को राजा श्रेयांस कुमार ने इचुरस (गन्ने के रस) से भगवान को आहार वोहराकर सुधा शांत की।

रथ यात्रा में झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया भी सम्मिलित हुए रिंकू रूनवाल ने बताया कि बहुत ही आनंददायी ओर उत्साह का वातावरक पूरे समय रहा। अध्यक्ष मनोहर भंडारी एवं निर्मल मेहता ने श्री स्तवन पद प्रस्तुत किए आरती का लाभ श्रीमती कांताबेन पन्नालाल सेठिया परिवार ने लिया।।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.