मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में 30 मार्च गुड़ी पड़वा से 06 अप्रैल श्री राम नवमी 2025 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले का आयोजन होगा। इस हेतु विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की विशेष उपस्थिति में मां वाघेश्वरी मंदिर प्रांगण में तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमेें प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, आयोजनों लेकर विस्तृत चर्चा की गई। चैत्र रात्रि के 9 दिनों तक श्रीमती अर्चना चिटनिस यहां रात्रि में रूककर प्रतिदिन होने वाली पूजा-अर्चना में सम्मिलित होगी।
बैठक में विरेन्द्र तिवारी, किशोर पाटिल, अशोक पाटिल, अरूण सूर्यवंशी, रविन्द्र नेरकर, दिनकर महाजन, मनोज चौधरी, विनोद चौधरी, स्वर्णसिंह बर्ने, देवानंद पाटिल दिवाकर कोली,आकाश राखुंडे, विनोद शिंदे, सचिन चौधरी, योगेश चौधरी, स्वप्निल पाटिल, किरण पाटिल, अमोल पाटिल, ईश्वर चौधरी, मनोहर महाजन, वामन माली, रवि जैन, किशोर चौधरी, संतोष चांदेलकर, शांताराम गावंडे, चेतन पुनासे, प्रमोद सागर, वैभव महाजन, जयेश राउत, बाडु मसाने, श्रीकांत सोनवणे, गोपाल चांदोडे, उमेश महेश्वरी, प्रफुल लोखंडे, नरेश महाजन एवं रोशन पाटिल सहित समस्त जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कलाप्रेमी, खिलाडि़यों सहित श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि माँ ताप्ती के किनारे बसे बुरहानपुर शहर की अपनी एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत रही है, इसी सांस्कृतिक विरासत की कड़ी में आज भी बुरहानपुर की कला प्रेमी जनता सांस्कृतिक कलात्मक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन निरंतर करती रही है और उसमें उसकी सक्रिय सहभागिता रहती है। इन्ही कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों की परंपराओं में बुरहानपुर के समीप ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी के मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रामोदय मेले का आयोजन किया जाता रहा है एवं विगत 2 दशकों से यह परंपरा चली आ रही है।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस 30 मार्च गुड़ी पड़वा से 6 अप्रैल श्रीराम नवमी 2025 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला का आयोजन होगा। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें लगेंगी। ग्रामोदय मेला अंतर्गत 30 मार्च 2025 रविवार से 6 अप्रैल तक कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। 31 मार्च सोमवार को बुरहानपुर डिस्ट्रीक्ट कराटे एसोसिएशन की बालिकाओं द्वारा साहसिक गतिविधियों का प्रदर्शन होगा।
1 अप्रैल मंगलवार को कांटा-कुश्ती का विशाल आम दंगल होगा। 2 अप्रैल बुधवार को मुकेश दरबार, जागृति कला केन्द्र की प्रस्तुति होगी। 3 अप्रैल गुरूवार को आर्ट ऑफ लिविंग का महासत्संग, बुरहानपुर के कलाकारों द्वारा युवा टैलेंट शो, नृत्य (डांस) एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 4 अप्रैल शुक्रवार गरबा रास प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 5 अप्रैल शनिवार को जय मारूति भजन ग्रुप द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। 6 अप्रैल श्री रामनवमी पर सुप्रसिद्ध भजन गायक किशन जी भगत की प्रस्तुति होगी।
15 वर्षों से जारी है ग्रामोदय मेले का आयोजन
ज्ञात हो कि क्षेत्र की जागरूक जनप्रतिनिधि एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) लगभग 15 वर्षों से चैैत्र नवरात्रि के 9 दिन ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के आवासीय संरचना में रूकती है।
इस दौरान श्रीमती चिटनिस ग्रामीण क्षेत्रों में जल जागरण, स्वच्छता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित रोजगार हेतु प्रशिक्षण, अध्ययन, वाचन-प्रवचन, प्राणायाम-योगाभ्यास, खेलकूद-सौष्ठव गतिविधियां और परंपरागत भारतीय कृषि के संदर्भ में युवाओें और कृषकों के साथ संवाद करने का क्रम निरंतर जारी है। जिसमें प्रातः से ग्रामीण चौपाल सहित गांव-गली और द्वार-द्वार पहुंचकर जनजागरण-जागरूकता अभियान के माध्यम से पानी, सफाई, कृषि पद्धति पर जनता को साथ लेकर सकारात्मक प्रयास किए। दोपहर उपरांत अध्ययन अथवा सम्मेलन-संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रिय जनता और युवाओं को आवश्यक जानकारियां, प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम के माध्यम से मां वाघेश्वरी परिसर में देशानुकूल एवं युगानुकूल विकास को आधार बनाकर गतिविधियां आयोजित की जाती रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.