अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

इटवा तहसील अंतर्गत खुनियांव विकास खंड के विभिन्न गांव में पात्र लाभार्थियों के आवास का सर्वे कार्य तेज़ी से चल रहा है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ग्राम पंचायत पटियापार, उडवलिया तथा सोनौली नानकार में अवशेष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों का सर्वे कार्य किया।
ग्राम पंचायत सोनौली नानकार में गुरूवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अवशेष कुल 05 पात्र लाभार्थियों का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनौली नानकार के ग्राम प्रधान तथा कमलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थि रहे।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 का कार्य आगामी 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार आवास सर्व का कार्य 31 मार्च 2025 के आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस लिए हर हाल में 31 मार्च से पहले आवास सर्वे का कार्य पूरा करना है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.