मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

शाहजहांपुर एसपी राजेश एसo ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई गई।
तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई गई, साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक राजेश एसo ने परेड के उपरान्त पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई रखने व डेंगू से बचने के के लिए पुलिस लाइन परिसर में समय-समय पर फॉगिंग कराने, एंटी लार्वा छिड़काव कराने तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के उपरान्त अर्दली रूम में सम्बन्धित कर्मचारीयों का ओ0आर0 लिया गया व विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन व क्षेत्राधिकारी कार्यालय तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.