रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

वैसे तो सरकारी विभागों में कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन कुछ कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जो विभाग के कामों के अलावा अपने व्यवहार के चलते इतने मजबूत होते हैं की जब वो वहाँ से रिटायर होते हैं तो सभी भावुक हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला झकनावदा शासकीय पी एम श्री स्कूल में देखने को मिला। यहाँ शिक्षक राकेश कुमार मग के रिटायरमेंट के मौके पर आयोजित विदाई समारोह में यही सब देखने को मिला। दरअसल झकनावदा गाँव के पी एम श्री स्कूल में लंबे समय से शिक्षक में पद पर राकेश कुमार मग सेवारत हैं।
वे पिछले 33 वर्षों से इसी स्कूल में सेवाएं दे रहे थे।
जहां संकुल परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया चूँकि शिक्षक मग के लंबे समय के कार्यकाल के दौरान बच्चों के जीवन में लाए गए बदलाव और शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने में उनका विशेष योगदान रहा है।
मग की विदाई समारोह में स्टाफ एवं बच्चों की आंखें हुई नम
विदाई समारोह के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार यादव, संकुल प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया, हेमेन्द्र जोशी, नारायण दास बैरागी, शैलेन्द्र सोलंकी, उँकारलाल चोंयल, पार्वती चौहान, श्रीकांत यादव आदि स्टाफ ने मग को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं साल भेंट कर साफ़ा बाँध कर स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य ने मग को अभिनंदन पत्र भी प्रदान किया एवं उनके द्वारा किए कार्यों की सराहना की।
नगर में हुआ कई जगह स्वागत
स्कूल परिसर से बेंड बाजों के साथ राकेश मग और उनकी पत्नी श्रीमती मग को बग्गी में बैठाकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर विदाई दी। इस दौरान सौधर्म ब्रहतप्पोगच्छिय मूर्ति पूजक त्रिस्तुतिक श्रीसंघ की तरफ़ से कनकमल मांडोत, शेतानमल कुमट ने साल भी कर माला पहनाकर स्वागत किया तो वहीं ग्राम पंचायत झकनावदा की तरफ़ से सचिव विनोद देवदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने स्वागत किया वही राठौड़ समाज, प्रजापत समाज, मिस्त्री समाज, ब्राह्मण समाज से बाबूलाल व्यास, महेन्द्रकांत शर्मा हेमेन्द्र जोशी, संजय व्यास, राम जोशी, तेरापंथ सभा, सिरवी समाज आदि ने भी अपने समाज जनों के साथ मिलकर स्वागत किया। बाद ससम्मान मग को उनके निवास पर छोड़ा गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.