जिला प्रशासन की तत्परता ने बुरहानपुर को बचा लिया सुलगने से | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला प्रशासन की तत्परता ने बुरहानपुर को बचा लिया सुलगने से | New India Times

मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट के वायरल होने से बुरहानपुर का माहौल कुछ समय के लिए बिगड़ता नज़र आया। बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग थाना कोतवाली पहुंचे। इसी दरमियान, इत्तिला मिलने पर ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों में बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, बुरहानपुर एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार, बुरहानपुर सीएसपी गौरव पाटिल सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण भी सिटी कोतवाली पहुंच गए। स्थिति की नज़ाकत को देखते हुए समस्त थानों के पुलिस फोर्स को भी तलब कर लिया गया। वहीं शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के खतीब व पेश इमाम हज़रत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी और शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली एवं युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी एवं बुरहानपुर के गणमान्य नागरिकगण, पार्षदगण, मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए।

जहां बुरहानपुर के क़ाज़ी ए शहर हज़रत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी ने अपने विशेष मोहब्बत भरे अंदाज़ में समुदाय विशेष के लोगों को समझाइश देकर शांति बनाए रखने की अपील के साथ रवाना किया। पुलिस प्रशासन ने भी बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को न केवल नियंत्रित किया बल्कि शहर के मुख्य मार्केट को तत्काल बंद करवा कर भीड़ को तितर बितर किया। पुलिस ने खैराती बाज़ार मेन रोड एडवोकेट रजनी चौहान के घर के आस-पास रहने वाले किसी लड्डू पहलवान के आरोपित लड़के को गिरफ्तार किया है। वहीं जन चर्चाओं के अनुसार इस मामले से जुड़े दो और आरोपी फरार के होने की सूचना है।

पुलिस प्रशासन की पुष्टि नहीं की है। वहीं शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली एवं युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सैयद अनवार उल्लाह शाह बुखारी से मोबाइल चर्चा करने पर उन्होंने इस प्रतिनिधि को सारी स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि हज़रत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी साहब और वह स्वयं थाने पर उपस्थित थे। लोगों को संयमित और अमन चैन और शांति से रहने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही हज़रत के निवास पर देर रात अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हुई। बुरहानपुर एसपी ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए आम जनता से एक आरोपी की गिरफ्तारी और मामले को अंडर इन्वेस्टिगेशन बताते हुए कहा कि इस संबंध में समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है। यदि इस की कोई शिकायत हो तो सीधे संबंधित थाने पर करें।

कानून अपने हाथ में नहीं ले। बुरहानपुर एसपी ने स्वीकार किया के बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग थाने आए थे। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं रात की घटना के संबंध में यह बात निर्विवाद सत्य है कि ज़िला प्रशासन और बुरहानपुर पुलिस की सूझबूझ से बुरहानपुर में शांति स्थापित रही। पुलिस प्रशासन द्वारा एसपी बुरहानपुर के फेसबुक पेज पर दोबारा सोशल मीडिया के संबंध में एडवाइज़री जारी करके शांति बनाए रखने की अपील की गई है। नगर वासियों से अपील है कि शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading