अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:
पिछले दिनों भागलपुर जिले के अंतीचक थानान्तर्गत कासडी माधोराम हनुमान मंदिर, मोड़ के पास हुडदंग कर रहे लोगों ने पुलिस पदाधिकारी और दण्डाधिकारी पर पत्थर और लाठी डंडा से हमला कर दिया था।
घटना के बाबात प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के लिखित आवेदन पर अंतीचक थाना में मामला दर्ज किया गया था।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था। दल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल कुल 24 नामजद और 4 अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तार और आत्मसमर्पण कराया गया है।
कांड के अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान पूर्ण हो चुकी है। पुलीस अनुसंधान में अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित कर रही है। त्वरित कारवाई के लिए न्यायालय में प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक, शुभांक मिश्रा के
नेतृत्व में विशेष छापामारी दल के सदस्यों में कहलगांव डीएसपी 1 कल्याण आनन्द, डीएसपी 2 अर्जुन कुमार गुप्ता,
कहलगाँव अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, डीआईयु शाखा के परमेश्वर सहनी, अंतीचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, बुद्धचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.