शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:

नगर पंचायत पीपीगंज के वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनता दरबार में मिलकर नगर में हो रहे क्रियाकलापों एवं नगर पंचायत पीपीगंज के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा द्वारा 1 वर्ष में एक भी बार बोर्ड की बैठक न बुलाने के कारण उन्होंने शिकायत किया। सभासद ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत पीपीगंज के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा अपने मनमाने पन की वजह से 1 वर्ष से बोर्ड की बैठक नहीं बुलाए जिससे नगर में बहुत सी जन समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट को पास करने के लिए मार्च 2024 में बोर्ड की बैठक बुलाई गई उसके बाद बोर्ड की बैठक नहीं की गई। वहीं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी ने गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी बचने ना पाए चाहे वह कोई भी हो एवं सदन की गरिमा बनी रहे इसलिए तत्काल बोर्ड की बैठक कराने के लिए उन्होंने आदेश भी दिए। वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के अधिशाषी अधिकारी अंजनेय मिश्रा का कहना है की मार्च 2025 बैठक बहुत जल्द बुलाई जाएगी जिस पर सभासद ने आरोप लगाया कि बोर्ड की बैठक प्रतिमाह होती है तो एक वर्ष बाद मार्च 2025 में अगर बोर्ड की बैठक बुलाई जाती है तो यह बहुत गलत है क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि मार्च 2025 में बोर्ड की बैठक केवल सभासदों से बजट पास कराने की नीयत से ही बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी। सभासद से पूछा गया की बोर्ड की बैठक न होने से और माननीय सभासदों ने कोई आपत्ति 1 वर्ष में नहीं की क्या कारण है जिस पर सभासद ने कुछ भी नहीं बोला उन्होंने कहा कि वह उन माननीय सभासद गण का विषय है वह लोग क्यों चुप हैं इसके बारे में मेरा कोई टिप्पणी नहीं है। सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने कहा कि बोर्ड की बैठक न बुलाए जाने की वजह से मैंने कई बार जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी महोदय एवं अधिशाषी अधिकारी महोदय से लिखित शिकायत किया था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.