देश के करोड़ों कर्मचारी शिक्षक अपनी मांगों के प्रति कब तक देखेंगे मुंगेरी लाल के हसीन सपने: रुपेश श्रीवास्तव | New India Times

शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:

New India Times

16 मार्च को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कैम्प कार्यालय पर बैठक बहुत कुशल रूप से आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता रुपेश श्रीवास्तव और संचालन मदन मुरारी शुक्ला ने किया। रुपेश कुमार, मदन मुरारी ने कहा कि डेढ़ वर्ष का बकाया DA एरियर, पचास प्रतिशत मूल वेतन में मर्जर, जनवरी के DA में विलम्बता, सातवें वेतन का फिटमेन्ट फैक्टर 2.62 से बढ़ाकर 3.68 किया जाना, पेंशनरों का 65,70,75,80 वर्ष पर पांच, दस, पंद्रह, बीस प्रतिशत किया जाना। सीनियर नागरिक को रेल किराया में छुट दिया जाना, निजीकरण बंद करके सभी विभागों केंद्र/राज्य में नियमित भर्ती किया जाना, संविदा आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद किया जाना आदि मांगे है। प्रधानमंत्री जी स्वयं संज्ञान लेकर सभी मांगों को पूरा करें, आठवें वेतन को समय से बढ़ोतरी के साथ दिया जाय तथा OPS को शीघ्र बहाल किया जाय।

मण्डल अध्यक्ष गोविन्द श्रीवास्तव, ई राम समुझ, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार से वर्षों से लंबित मांगे जो सहमति बनकर फ़ाइल ठन्डे बस्ते में रखा है उसे संज्ञान में लेकर सभी मांगे पूरी की जाए जैसे केंद्र की भांति भत्ते दिया जाना, सभी विभागों में वेतन विसंगतियों को दूर किया जाना, 50% DA मूल वेतन में मिश्रित किया जाना, विभागों के रिक्त सभी पदों पर नियमित नियुक्ति की जाय।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेश इलाज प्रक्रिया को सरल बनाया जाय जिससे वास्तव में कैशलेस इलाज हो सके। प्राइवेट अस्पताल  संचालक के द्वारा वर्तमान में समुचित इलाज नहीं किया जा रहा है, सांची संस्था से अस्पताल संचालक मिलकर अवैध धन वसूली कर रहे हैं जो उचित नहीं है अन्य कैशलेस इलाजों में भी यही स्थिति है। कृपया इसकी जांच कराई जाय, व्यवस्था को सरल और बेहतर बनाया जाय जिससे लोगों का इलाज बेहतर हो सके।

उपरोक्त मांगों को तत्काल प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पूरा करें,  अभी तक कर्मचारी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख ही रहे हैं। उपरोक्त बैठक में ई राम समुझ, गोविन्द श्रीवास्तव, रुपेश श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, राजेश मिश्रा, अशोक पांडे, श्याम नारायण शुक्ल, फुलई पासवान, इजहार अली, ओंकार नाथ राय, बंटी श्रीवास्तव, वरुण वैरागी, महेंद्र चौहान, राजकुमार, राममिलन पासवान, अनूप श्रीवास्तव, यशवीर सिंह एवं अन्य कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading