मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

होली पर्व पर बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर क्षेत्रवासियों को विशेष सौगात दी है। श्रीमती चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश के 2025-26 नए वित्तीय वर्ष के लिए जारी बजट में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की 6 सड़कों के निर्माण हेतु लगभग 32.11 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो इन ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई-शुभकामनाएं दी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा मार्गों के निर्माण हेतु मांग की जा रही थी।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर से ग्राम पातोंडा तक 3.80 किलोमीटर मार्ग निर्माण हेेतु 586.60 लाख की स्वीकृति मिली है। इससे ग्राम बहादरपुर, लोनी, बिरोदा, पातोंडा, भोलाना, बोहरड़ा एवं हलपानी सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन लाभांवित होंगे। इसी प्रकार चिल्लारा से चमारसिंग फाल्या तक 3.50 किमी मार्ग निर्माण के लिए 586.00 लाख स्वीकृति जारी की है, इस मार्ग के बनने से चिल्लारा, तारापाटी, जसौंदी, चाकबारा सहित खकनार विकास खंड के विभिन्न गांवों के बीच आवागमन में सुगमता होगी।
वहीं जलगांव-जामोद मुख्य मार्ग से करोली तक 1.80 किमी मार्ग निर्माण के लिए 252.00 लाख स्वीकृत किए गए है। मार्ग निर्माण होने से आदिवासी अंचल का दूरस्थ वन ग्राम करोली के ग्रामीणों को सुविधा होगी। फोफनार से सेलगांव तक 1.60 मार्ग निर्माण हेतु 534.11 लाख रूपए स्वीकृति प्रदान की गई है, इस मार्ग निर्माण से फोफनार, रायगांव, सेलगांव, देव्हारी, रेहटा एवं मोरदड़ के ग्रामीणों-किसानों को लाभ होगा। नाचनखेड़ा से पातोंडी तक 2 किमी मार्ग निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपए की सौगात दी गई है।
यह मार्ग के बनने से महाराष्ट्र आवागमन करने वाले ग्रामीणों-किसानों को लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगी। साथ ही नाचनखेड़ा, सिरसौदा, भातखेड़ा, नेर, अड़गांव सहित शाहपुर क्षेत्र के अनेकों ग्रामों का सीधा महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा और आवागमन में सुविधा मिलेगी। फोफनार बायपास मार्ग निर्माण हेतु 10.53 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग के निर्माण से तुरकगुराड़ा, पिपरी, चिडि़यापानी, एकझिरा, मैथा, खारी, बड़सिंगी, संग्रामपुर, दहीहांडी एवं अनेकों ग्रामों के ग्रामीणों-किसानों को आवागमन में सुगमता होगी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व श्रीमती अर्चना चिटनिस ने 3.30 करोड़ की लागत का ग्राम बंभाड़ा से ग्राम खामनी नाला मार्ग एवं 3 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम दापोरा से मां वाघेश्वरी ग्राम धामनगांव तक निर्माण हेतु स्वीकृति दिलाई है। श्रीमती अर्चना चिटनिस बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास और आवागमन की सुविधा को सरल, सुदृढ़ बनाने हेतु लगातार प्रयासरत् रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.