गहने का बैग छीनकर भागे दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे | New India Times

 शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​गहने का बैग छीनकर भागे दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे | New India Timesकोनगांव पुलिस थाना अन्तर्गत कोनगांव टोलनाका के पास ५ जनवरी को मुंबई के खेतवाडी से अपने रिश्तेदार के यहाँ किसी कार्यक्रम में शामिल होकर जाते समय गहनों से भरा आभूषण दो बाइक सवार लुटेरे छीनकर फरार हो गये थे । बतादें कि प्रीति विनोद गुप्ता (२२) अपने पति व ससुर के साथ कल्याण के लिये आटो रिक्शा से जा रहे थे ,जय मल्हार ढाबे के पास रोड गतिरोधक पर रिक्शा की रफ्तार धीमी होते ही बाईकसवार प्रीति के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गये थे । प्रीति ने बैग पर अपनी पकड मजबूत रखी जिससे महिला रिक्शे से गिर गयी बैग का हैन्डल महिला के हाथ में रह गया और बैग लेकर स्नेचर फरार हो गये थे । रिक्शा से गिरने के कारण महिला को चोट भी लग गयी । महिला की तक्रार पर कोनगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये टोलनाके के सी सी टी वी खगालने के साथ भिवंडी कल्याण रोड पर जितने भी जगह पर सी सी टी वी कैमरे सभी के फुटेज को गंभीरता खगालना चालू किया । बैग में महिला का मोबाइल भी रखा था । पुलिस ने मोबाइल नंबर पर काल किया तो फोन चालू था । मोबाइल ट्रेस किया तो निजामपुरा का लोकेशन मिला । जिसके बाद पुलिस ने निजामपुर पुलिस थाने में दर्ज मामलों के आरोपियों की जानकारी निकली तो सी सी टी वी फुटेज से मिलता हुआ आरोपी का पता निकाल कर तलाश शुरू करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मिल्लतनगर निवासी तारिक अजर अली सैयद (३५) व खाडीपार निवासी अरमान रफीउल्ला कुरेशी (४१) दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया ,मा.न्यायालय ने १३ जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया । आज भिवंडी ( पूर्व) के सहायक आयुक्त ने अपने कार्यालय पर पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुये बताया कि इस छिनैती प्रकरण को कोनगांव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंगेश सावंत ,पुलिस उप निरीक्षक पवन नांद्रे , पुलिस उप निरीक्षक हर्षल राजपूत , सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी , पुलिस हवलदार शिंदे , पुलिस नायक महाजन , चौहान ,पवार , सरस पाटिल आदि पुलिस टीम की कडी मेहनत से आरोपियों को पकडने में सफलता मिली है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading