रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

विश्व पूज्य दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब के सप्तम पट्टधर एवं पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के पट्टधर वर्तमान सौधर्म बृहदतपागच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब आदि ठाणा – 4 के मेघनगर आगमन को लेकर स्थानीय मूर्तिपूजक त्रिस्तुतिक श्रीसंघ एवं परिषद परिवार की संयुक्त बैठक मंगलवार रात्रि में ज्ञान मंदिर में संपन्न हुई।
उक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ के उपाध्यक्ष विमल जैन ने बताया कि, पूज्य गच्छाधिपतिश्री के नगरागमन को लेकर सकल संघ में हर्ष का माहौल है। पूज्य गच्छाधिपतिश्री रंभापुर से भी कर 14 मार्च को प्रातः 7.30 बजे श्री बाफना फाइबर्स से नगर में मंगल प्रवेश करेंगे। प्रवेश का यह सामैया नगर के विविध मार्गों से होता हुआ ज्ञान मंदिर पहुंचेगा जहां धर्मसभा आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। श्रीसंघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा ने बताया कि, दोपहर में प्रत्येक परिवार से पूज्यश्री की धर्मचर्चा का कार्यक्रम होगा। 15 मार्च को पूज्यश्री झाबुआ में मंगल प्रवेश करेंगे। संघ उपाध्यक्ष दिलीप कोठारी, नरेंद्र रांका, परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कावड़िया, तरुण परिषद अध्यक्ष रवि जैन ने सकल संघ के सदस्यों से समय से समस्त आयोजन में पधारने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.