शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:

कैम्पियरगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बादशाहपुर में कृमभो के सौजन्य से पीएम प्रणाम किसान संगोष्ठी वृहद किसान सभा के बैनर तले प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 150 किसान उपस्थित रहे। जिनको कृभको उत्पाद के बारे में हमरे प्रतिनिधि रवि प्रकाश यादव के द्वारा विशेष जानकारी दी गई। किसानों से कृभको के उत्पाद एवं उपयोग करने का सलाह देते हुए कृभको द्वारा कृभको का जिंक एवं कृभको तरल जैव उर्वरक का निः शुल्क वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव द्वार किसानों की आय कैसे दुगुनी हो उस पर विशेष चर्चा किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव के द्वारा कृभको के प्रोडक्ट के बारे में तरह-तरह की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम GAGअजय सिंह,रामसूरत प्रसाद ने किसानों को खेती एवं खेती से सम्बंधित विविध प्रकार की जानकारी दी इस अवसर पर किसान शुभकरन यादव, साधू शरण यादव, हाजी यासीन, सीताराम चौरसिया, खुन खुन ,परसू, वीरेन्द्र, देवीदीन, आमीन खान, पूर्णमासी, दशरथ, रामवृक्ष, जगदीश, लालचन्द, प्रमोद मौर्या एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.