आगामी त्योहारों को लेकर डीएम की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

आगामी त्योहारों को लेकर डीएम की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

आगामी दिवसों में होली, ईद-उल-फितर, नवदुर्गा महोत्सव एवं रामनवमी सहित अन्य त्यौहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर सभी पर्व एवं त्यौहार को शांति एवं परस्पर सौहार्द्रपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाए जाने के संबंध में समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। इस दौरान आवश्यक सुझाव प्राप्त कर श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों की सुविधाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर सुरेश कुमार सहित पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, नगर पालिका परिषद पन्ना की उपाध्यक्ष आशा गुप्ता एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा कि 13 मार्च को शहर में वार्डवार कई स्थानों पर होलिका दहन के लिए विभागीय अधिकारी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। रात्रि 10 बजे तक अनिवार्य रूप से होलिका दहन कर लिया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रतिमा की स्थापना मुख्य चौराहों पर न हो और आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी पर्वों के दौरान पुलिस बल के चिन्हांकन और साफ-सफाई व्यवस्था, सुचारू रूप से पानी की सप्लाई तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती, अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सहित सड़क मरम्मत इत्यादि के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा राज्य शासन के निर्देशों का पालन कर अनुमत्य ध्वनि सीमा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाए। त्यौहार एवं परीक्षाओं के दृष्टिगत भी बडे़ वाहन के साथ डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा निर्धारित नियमों के पालन की शर्त पर अधिकतम दो डीजे की अनुमति प्रदान की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि 14 मार्च को होली उत्सव के दौरान केमिकल युक्त रंग का उपयोग न करें। इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध की बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि 16 मार्च को भाई दूज पर्व एवं सखी वेश दर्शन व सखी मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर भी विशेष इंतजाम सुनिश्चित कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस टीम द्वारा गश्ती की कार्यवाही की जाए। इसी तरह वाहनों से अवैध चंदा वसूली पर रोकथाम, होली पर्व पर शुष्क दिवस का पालन सुनिश्चित कराने, सड़कों से आवारा पशुओं को अभियान संचालित कर शिफ्ट कराने तथा वाहन चेकिंग अभियान और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने होलिका दहन पर वन विभाग के डिपो से जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था तथा डिपो पर दर सूची प्रदर्शित करने के लिए भी कहा।

अघोषित बिजली कटौती न हो

कलेक्टर ने कहा कि आगामी 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर्व पर बादशाह साईं, बड़ी ईदगाह एवं बेनीसागर ईदगाह में सुबह 8 से 10 बजे तक नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान भी परिसर के आसपास एवं नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था तथा नगर पालिका द्वारा सुबह 6 से 9 बजे तक पेयजल सप्लाई की सुचारू व्यवस्था सहित ईद मिलन समारोह स्थल पुराना पावर हाउस चौराहा एवं आगरा मोहल्ला में नगर पालिका द्वारा शामियाना, कुर्सी एवं टैंकर से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी पर्वों के दौरान अघोषित बिजली कटौती पर रोक के लिए निर्देशित किया। साथ ही बिजली कम्पनी के अधिकारी को विद्युत तार एवं केबल चेक कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा रैलियों में भड़काऊ गीत अथवा संदेश पर रोकथाम तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा नकली मावा तथा खुले में विक्रय वाली खाद्य सामग्रियों की जांच सहित सैम्पल कलेक्शन के निर्देश भी दिए गए। इसी तरह 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 30 अप्रैल को परशुराम जयंती तथा 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर भी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। चैत्र नवरात्र पर बड़ी देवी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं द्वारा जल चढ़ाने के लिए सुबह 4 बजे से आवागमन के दृष्टिगत महिला पुलिस बल की तैनाती तथा स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था व आवश्यक मरम्मत के लिए कहा। इसी तरह चैत्र नवरात्र पर खेर माता मंदिर में वन अमले की तैनाती तथा शुक्रवार को होली पर्व एवं नमाज के दौरान भी आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति सदस्यों से पर्वों के दौरान आवश्यक सहयोग की अपील की। उन्होंने होली उत्सव समितियों के आयोजनकर्ताओं से वॉलंटियर्स की तैनाती के लिए भी कहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading