रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ व आलीराजपुर जिले के आदिवासी अंचलों में भगोरिया पर्व का आगाज 7 मार्च से शुरू हो गया है। आदिवासी संस्कृति के प्रतिक भगोरिया में प्रत्येक हाट बाजार में महिला, पुरुष, युवक युवतियों की भीड़ जुटेगी और मस्ती में ढोल मांदल, बांसुरी की धून पर थिरकते नजर आएंगे, कुर्राटियों भी गुंजेगी।

भगोरिया पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने भी भगोरिया पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत व परिषद और ग्राम पंचायतों को सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था का प्रबंध करने का निर्देश अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया है। पर्व को लेकर आदिवासियों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।

सज-धजकर आते हैं….
भगोरिया हाट में पर्व को मनाने के लिए आदिवासी युवक युवतियां अपनी पारंपरिक पौषाकों में सज-धजकर आते हैं और ढोल मांदल की धून पर जमकर थिरकते दिखाई देंगे, युवाओं और युवतियों की अलग-अलग टोलियां पर्व पर घूमते हुए खान-पान का लुत्फ भी उठातें नजर आते हैं।
राजनीतिक लोग भी खुब शिरकत करते हैं…
भगोरिया मेले में राजनीतिक लोग भी खुब शिरकत करते हैं इसका राजनीतिक लाभ भी उठाया जाता है। कांग्रेस भाजपा पार्टीयां भगोरिया हाट बाजारों में ढोल मांदल की गैरे, रैलियां भी निकाल कर अपना उस क्षेत्र में दबदबा जताती है। जिस पार्टी की गैर में जितने ज्यादा ढोल, मांदल उसकी उस क्षेत्र में उतनी ज्यादा पकड़ मजबूत मानी जाती है। ये राजनीतिक पार्टीयां इन ढोल पार्टीयों को धनराशि, इनके खाने पीने का इंतजाम भी करती है और साफा बंधाकर तडवी, बडवा, सरपंच का सम्मान भी किया जाता है। आज कल तो इन भगोरिया हाट बाजारों में प्रदेश के मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री तक शिरकत करते नजर आ जाते है। कई विदेशी सैलानी, देश व प्रदेश के पत्रकार व अन्य गणमान्य नागरिक भी भगोरिया देखने पहूंचते हैं।
भगोरिया मेलों की शुरूआत 7 मार्च से शुरू…
7, मार्च, शुक्रवार को वालपुर, कठिवाडा, उदयगढ, भगौर, बेकल्दा, मांडली और चैनपुरा।
8, मार्च, शनिवार को भगौरिया हाट नानपुर, उमराली, राणापुर, मेघनगर, बामनिया, झकनावदा और बलेडी।
9, मार्च, रविवार को भगौरिया हाट बाजार छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखूंट, झाबुआ, झिरन, ढोलियावाड, रायपुरिया, काकनवानी, कनवाडा।
10, मार्च, सोमवार को भगौरिया हाट बाजार आलिराजपुर, भाभरा, पेटलावद, बडा गुडा, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला।
11, मार्च, मंगलवार को भगौरिया हाट बजार बखतगढ, आंबुआ, अंधारवाड, पिटोल, खरडू बडी, थांदला, तारखेडी और बरवेट।
12, मार्च, बुधवार को भगौरिया हाट बाजार बरझर, खट्टाली, चांदपुर, बोरी, उमरकोट, माछलिया, करवड, बोडायता, कल्याणपुरा, मदारानी और ढेकल।
13, मार्च, गुरूवार को अंतिम भगौरिया हाट बाजार फुलमाल, सोंडवा, जोबट, पारा, हरीनगर, सांरगी, समोई और चैनुपरा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.