अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

करनावल में दलित समाज की दोनों बेटियों मनीषा व रानी पुत्री पदम सिंह की शादी दिनांक 7 मार्च को होनी है। जिससे एक दिन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा दोनों बेटियों को कन्यादान के लिये दो लाख रुपये कन्यादान स्वरूप समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद माननीय रामजीलाल सुमन सुमन, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती एवं लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरण निर्मल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, आजाद सिंह जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष आगरा डालो, जिला अध्यक्ष मथुरा वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव सुभाष पाल, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी सहित तमाम समाजवादी साथियों ने गांव करनावल जाकर दोनों बेटियों के हाथों में कन्यादान की धनराशि भेंट कीl दो दिन पूर्व जिला समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित 51 हजार रुपए की धनराशि भी परिवार को उपलब्ध करा दी गई थी। इस मौके पर श्री रामजीलाल सुमन ने कहा कि कुछ सामाजिक तत्व हर समाज में पैदा होते हैं उनकी वजह से किसी संपूर्ण समाज को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। समाजवादी पार्टी हमेशा समाज में शोहार्ड चाहती है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने जब से पीडीए का नारा दिया है प्रदेश में आपसी मेलजोल बड़ा है। इसी को लेकर कुछ लोग इसे तोड़ना चाहते हैं। मिठाई लाल भारती ने कहा उत्तर प्रदेश अन्य इलाकों में भी मुख्यमंत्री के सजातियों द्वारा दलितों के साथ घटनाएं घटित की जा रही है उसमें समाज कल्याण मंत्री क्यों नहीं जा रहे हैं। अन्य जगहों पर उन्हें गुंडे दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि वह गुंडे मुख्यमंत्री के सजातीय भाई हैं। समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य कोई पार्टी दलितों के साथ नहीं खड़ी है दलित बेटियों के पिता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नाम निमंत्रण दिया है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आशीर्वाद के रूप में इन बेटियों को ₹200000 भेंट करवाए हैं।इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व गुरु जाटव राष्ट्रीय महासचिव अंबेडकर वाहिनी, जिला अध्यक्ष मथुरा वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव सुभाष पाल, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी सहित तमाम समाजवादी साथियों ने गांव करनावल जाकर दोनों बेटियों के हाथों में कन्यादान की धनराशि भेंट की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.