मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण | New India Times

भगोरिया में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 9 मार्च 2025 को झाबुआ दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने बस स्टैंड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मंच की व्यवस्था, बैरीकेडिंग, यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के झाबुआ में भगोरिया पर्व हेतु प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की कानून व सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए और कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम गरिमामय रूप से किये जाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अतिथियों के ठहरने संबंधी व्यवस्था व अन्य प्रोटोकॉल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।  कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था व ग्रीन रूम व्यवस्था, हेलीपेड की व्यवस्था, विश्राम गृह संबंधी व्यवस्था, हेलीकाप्टर हेतु सिग्नल व्यवस्था, मंच की मजबूती का प्रमाणीकरण, हेलीपेड पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था, टेन्ट व ग्रीन रूम की व्यवस्था एवं पब्लिक अनाउसमेंट व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण | New India Times

कलेक्टर द्वारा हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग किए जाने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ को आवश्यकतानुसार बास/बल्लियां उपलब्ध कराना, हेलीपेड स्थल पर जंगली जानवरों/आवारा मवेशी से सुरक्षा संबंधी व्यवस्था एवं  हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क पर आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने हेतु निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर निरन्तर विद्युत प्रवाह सुनिश्चित किये जाने, विद्युत कटोत्री इत्यादि के समय जनरेटर व्यवस्था, विद्युत कटोती से छुट प्राप्त करना एवं रूट में तारों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई चिकित्सा कक्ष की स्थापना, मय चिकित्सक दल के 01 एम्बुलेंस पुलिस को कारकेट हेतु उपलब्ध, एम्बुलेंस हैलीपेड कार्यक्रम स्थल पर खड़ी करवाना एवं एन्टीवेनम, स्ट्रेचर, ग्लुकोस आदि आवश्यक व्यवस्थाएं करना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण | New India Times

सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन व्यवस्था साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्था कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड स्थल में आवश्यकतानुसार फायर बिग्रेड की व्यवस्था एवं अस्थाई शौचालय व्यवस्था किये जाने निर्देश दिए। मंच पर पानी की व्यवस्था करने, कार्यक्रम एवं हेलीपेड स्थल पर पेयजल पानी की गुणवत्ता की जाँच एवं अन्य आवश्यक जल संबंधी कार्यवाही, पेयजल वितरण हेतु केन तथा उससे जुडे ग्लास आवश्यक व्यवस्थाए करना। समस्त कार्यक्रम स्थल पर ड्युटी कर्मचारियों के लिये पेयजल व्यवस्था करना। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, एसडीओपी श्रीमती रूपरेखा यादव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading