दयाशंकर पांडे, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT;
पुलिस अधीक्षक सगुन गौतम जी आप की कोतवाली रानीगंज लुटेरों की नगरी बन चुकी है। रानीगंज के कोतवाल का ध्यान केवल मोटर सायकिल की चेकिंग में वसूली में रहता है। अपराधियों में पुलिस का खौफ बाकी नही रह गया है। पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी रहती है तभी बेखौफ बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं…..
- 22 अक्टूबर: लूट व हत्या. दुर्गागंज व्यापारी को दिन दहाडे गोली मारकर हत्या करने के बाद लूट।
- 16 नवम्बर: जिला पंचायत कर्मचारी से हुई लूट. चिरकुटटी बाजार के पास कि दोपहर की घटन
- 24 अक्टूबर: रानीगंज के बीज भंडार के बेटे को मारी गोली, रानीगंज कोतवाली बना अपराधो का गढ़।
- 17 दिसम्बर: दिन ढलते ही वीरापुर में व्यापारी को गोली मारी, जबकि कुछ दिन पहले ही चन्द कदम दूरी पर हत्या की वारदात हो चुकी थी।
- 18 दिसम्बर को पेट्रोल पंप मैनेजर से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट
- 🖌बदमाशों ने असलहे के नोक पर दिया घटना को अंजाम।
- रानीगंज थाना क्षेत्र के कायस्थ पट्टी के पास हुआ घटना।
- योगीराज में बदमाश हुए बेलगाम
पेट्रोल पंप मैनेजर से 5 लाख रुपये की लूट
प्रतापगढ़ जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ लुटेरे रोज घटना को अंजाम दे रहे हैं और बदमाशों के आगे पुलिस बौनी साबित हो रही है। रोज लूट, हत्या की घटना हो रही है। पल्सर सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 500000 लूटकर फायर करते हुए फरार हो गए। रानीगंज फतनपुर लगातार हो रही लूट की घटना से कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।रानीगंज थाना क्षेत्र के थाहीपुर निवासी अब्दुल रशीद के पास पल्सर सवार बदमाश आ धमके और बैग में रखा 500058 हजार रुपए लूट लिए और फायरिंग करते हुए बैग लेकर फरार हो गए। फायर की आवाज व हल्ला गुहार पर जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। इस घटना से रानीगंज थाना क्षेत्र के कायस्थ पट्टी में लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्रतापगढ़ जनपद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है रोज घटने पर घटना हो रही है। योगीराज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस को भी चुनौती मिल रही है। घटना पर नजर दौड़ाएं तो फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर बाजार में कपड़ा व्यापारी रामाशंकर उर्फ लल्लू की सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया और गजेरा जंगल मैं सेल्स मैनेजर से लाखों की लूट डिग्री कॉलेज बीरपुर मैं गोलीकांड पट्टी में कोटेदार को गोली मारकर जानलेवा हमला कंधई के सोना ही बाजार में गैस एजेंसी सेल्समैन को गोली मारी कर लूटा सहीत तमाम घटनाएं हुई लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी।
योगीराज में लाॅ एंड आर्डर फेल साबित हो रही है। लूट हत्या आम बात हो गई है और अपराधियों के आगे पुलिस फेल साबित हो रही है। इस ओर शासन प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.