आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ भिंड (मप्र), NIT:

माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा दिनांक 03 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रही है दिनांक 03 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी, परीक्षा निर्धारित समय में संपन्न करवाने के लिए सम्पूर्ण जिले में 52 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं में नियमित 19245 एवं स्वाध्यायी 689 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 08:00 बजे तक पहुँचना अनिवार्य होगा। प्रातः 08:30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं ले जायें, मोबाइल, घडियाँ, इलेक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.