सरवर खान ज़रीवाला, भोपाल, NIT; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल पर मरीजों के दुर व्यवहार और लापरवाही का आरोप लगता रहा है।मरीजों के साथ मारपीट कर बाहर धकल देना यहां कोई नई बात नहीं है। अस्पताल प्रशासन की यह हरकत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के बड़े बड़े दावे की पोल खोल रही है। ऐसे ही मामले का एक वीडियो सामने आया है जिस में डॉक्टर द मरीजों को मारकर बाहर भगा रहे हैं। उनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा कर सकते हैं कि यह मरीज किस हालत में हैं।
एक मरीज का नाम जगराम निवासी ग्राम बरेटा जिला विदिशा का रहने वाला है जो हमीदिया के सेट में पड़ा हुआ है दूसरे मरीज का नाम घनश्याम है, यह भी सेट में ही पड़ा हुआ है जिसके सर का ऑपरेशन हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर डॉक्टरों की यह तानाशाही कब तक चलेगी? अस्पताल प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग इनरपर कभी अंकुश लगा पाएगा या डॉक्टरों की मनमानी ऐसे ही चलती रहेगी???
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.