गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

महाशिवरात्रि के उपलक्ष मे, ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर, मालनपुर रोड ग्वालियर से आज सुबह 9:30 बजे उक्त रैली निकाली गई, रैली का स्वागत मामा ढाबा के मालिक रामबाबू भाई व मिथुन भाई ने फूल मालाओ से शिव की आरती पूजा करते हुए किया, आगे रैली के रास्ते में, माॅ खेड़ापति कास्मेटिक स्टोर के मालिक श्री कमलकिशोर राजपूत व उनके परिवार ने स्वागत किया।

यादव होटल के मालिक ने अपनी होटल के सामने शिव की आरती पूजा करते हुए… रैली का स्वागत किया… रैली में संस्था के भाई बहन… कलयुग जाने वाला है, सतयुग आने वाला है …सब तीर्थ में तीर्थ महान/ आबू पर्वत राजस्थान… जब छोड़ेंगे पांच विकार/ तभी मिटेगा भ्रष्टाचार … आदि नारों से लोगों जागरुक कर रहे थे… इसी क्रम में, मालनपुर थाने के, मुंशी श्री प्रशान्त शर्मा व अन्य स्टाफ ने थाने के सामने पूजा करते हुए रैली का स्वागत किया।

मालनपुर में बघेल डेयरी के प्रोपराइटर जयनारायण बघेल व स्टाफ ने स्वागत किया, चंचल लाईट के विनोद पाल व परिवार ने स्वागत किया, रैली मे ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर, मालनपुर की सेवा केंद्र प्रभारी, बी के ज्योति बहन, बी के अर्चना बहन, बी के सृष्टि बहन, बी के पूजा बहन, बी के खुशबू बहन, चन्द्रप्रभा माता जी, बी एस एफ डिप्टी कमांडेंट श्री मौर्या जी, श्री रामबाबू पाल, व संस्था भाई-बहनें मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.