टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार | New India Times

भोपाल सायबर क्राइम ने भिंड से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्र.41/25 धारा – 319(2) BNS एवं 66 (सी) 66(डी) आईटीएक्ट की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं, 12वीं का पेपर देने के नाम पर झांसे में लेकर पैसे डलवाते हैं जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपी द्वारा टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमें 10वीं, 12वीं के बच्चों को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप में 1000/-रू, 2000/-रू आदि देने पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपये लिए जा रहे हैं। ये पैसे पेटीएम वालेट के क्यू आर कोड में लिए जा रहे हैं।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यों एवं तकनीकी एनालिसिस  के आधार पर , प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगों (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप धोखाधडी करने वाले 01 आरोपी को भिण्ड से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन , 02 सिमकार्ड, बैंक आफ बडौदा व बैक आफ इंडिया का खाते का एटीएम कार्ड जप्त किया गया।

पुलिस टीम:- निरी सुनील मैहर, उनि अंकित नायक ,सउनि पी.चिन्ना राव, प्र.आर 1033 प्रतीक उईके, आर.3117 आशीष मिश्रा आर.4088 सूरज पारा , आर. 4112 सुनील सिलावट, आर.4021 उदित दण्डोतिया ,आर.3572 जितेन्द्र मेहरा, आर.1966 अभिषेक ,  आर. 4120 रुपेश पटेल । 

नाम आरोपीगण:- 1. शिवम यादव पिता अरविंद यादव उम्र -20 वर्ष निवासी दीनपुरा भिण्ड म.प्र 12वीं टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चों को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने खातों में डलवाना।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading