सीएम आएंगे कुंभी व गोला, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएम आएंगे कुंभी व गोला, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग | New India Times

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों के साथ दोनों कार्यक्रम स्थलो क्रमशः कुंभी और राजेंद्र गिरी स्टेडियम गोला में ब्रीफिंग की।वही जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, आयुक्त, लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब और आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियो की गहन समीक्षा की, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के गोला, कुंभी में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सीएम की सुरक्षा एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं रह सके, इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एक-एक बिन्दु पर काम कर रहे है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने सीएम के कार्यक्रम के एक दिन पूर्व पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ ब्रीफिंग की।

डीएम-एसपी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। डीएम-एसपी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की सुस्ती नहीं होनी चाहिए।बैठक के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों को उनके कार्य व कर्तव्यों के बारे में भी बोध कराया और सभी को पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने को कहा। एसपी संकल्प शर्मा ने ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बाहर से आए अधिकारियों को स्थानीय अधिकारियों से पहले ही संपर्क स्थापित कर अपने तैनाती स्थलों का निरीक्षण और तैयारी समय से पूर्व कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी नेपाल सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने भी अपने सरकार के विचार व्यक्त किए।

सीएम के कार्यक्रम के लिए प्रभारी मंत्री, कमिश्नर व आईजी रेंज ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा। जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, आयुक्त, लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब और आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर क्रमशः  कार्यक्रम स्थल बलरामपुर चीनी मिल कुंभी, गोला के शिव मंदिर कॉरिडोर और पब्लिक इंटर कॉलेज के राजेंद्र गिरी स्टेडियम  का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारी से सम्बंधित एक-एक बिंदुओं पर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा पर विशेष बातचीत की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading