त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सागर जिले के देवरी तहसील में एक नया मामला देखने मिला जहाँ पर दमोह सांसद की एवं भाजपा की छवि धूमिल करने के मामले में भाजपा देवरी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा दिन गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार देवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे मांग की गई कि आवेदक वीरेन्द्र सिंह लोधी सेमराखेडी देवरी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से निर्वाचित जनपद सदस्य है साथ ही भाजपा का एक सक्रिय कार्यकर्ता है विगत 12 फरवरी 25 को गांव के पप्पू उर्फ वृंदावन लोधी निवासी सेमराखेडी का शहर के आदतन अपराधी गुटी खान भाई फिरोज खान निवासी गांधी वार्ड देवरी द्वारा सट्टा कारोबार का संचालन करते हैं सट्टा को लेकर विवाद हो गया था चूंकि जिनके विरुद्ध देवरी थाना में अनेक अपराध पंजीबद्ध है साथ ही जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है दोनो एक शहर के सट्टा माफिया है जिनका 12 फरवरी को पप्पू उर्फ वृंदावन लोधी से विवाद हो गया जिसमे गुटी खान भाई फिरोज खान एवं साथियों ने वृंदावन के साथ जमकर मारपीट कर दी थी जिसकी देवरी थाने में रिपोर्ट दर्ज है रिपोर्ट में देवरी पुलिस ने विवाद का कारण छुपाया साथ ही मामला एक पक्षीय होने के बावजूद काउंटर मामला दर्ज किया गया रिपोर्ट दर्ज के बाद आदतन अपराधी गुटी खान, फिरोज खान अपने साथियों को लेकर मनगढंत कहानी एवं अनर्गल आरोप लगाकर सागर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में सांसद महोदय राहुल सिंह जी एवं भाजपा को बदनाम कर अपनी कार्यशैली को छुपाने का प्रयास किया गया। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर अपराधी किस्म के लोगो एवं अवैध कारोबार करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें। वही भाजपा नेता वीरेंद्र लोधी का कहना है ऐसे उपद्रवी एवं सामाजिक तत्व हमारे सरल भाजपा के सांसद को बदनाम करने का काम कर रहे हैं सांसद जी कभी गलत का साथ नहीं देते हैं चाहे कोई भी हो उनको बदनाम करना छोटी हरकत है जो यह असामाजिक तत्व कर रहे हैं वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी का कहना है राहुल लोधी सांसद हमेशा सही का साथ देते है गलत का बिल्कुल भी साथ नहीं देते उनको बदनाम करने का यह तरीका विपक्षी लोगों का बहुत ही गलत है और जो उनको बदनाम कर रहे हैं ऐसे उप द्रवी लोगों पर पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से गन्नू लोधी, महेंद्र लोधी, दम्मू लोधी, अरविन्द लोधी, रामकिशन लोधी, राजेन्द्र लोधी, कमलेश लोधी,अंकित लोधी,राहुल लोधी राकेश लोधी रामकिशोर लोधी राजा लोधी पुष्पेंद्र लोधी आदि बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.