राजस्थान लोकसेवा आयोग का कल आये राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS प्री के रिजल्ट में कायमखानी बच्चों को मिली अच्छी सफलता | New India TimesOplus_131072

अशफ़ाक कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान लोकसेवा आयोग का कल आये राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS प्री के रिजल्ट में कायमखानी बच्चों को मिली अच्छी सफलता | New India Times

राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाओं मे भाग लेने व सफल होने वालों में मुस्लिम समुदाय का प्रतिशत बहुत ही कम रहता आया है। ऊपर से सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। परिक्षाओं में सफल होकर सेवा में आने वालों के मुकाबले सेवानिवृत्ति पाने वालों की तादाद अब अधिक नज़र आने लगी है। उक्त दवाब को अब स्टूडेंट्स ने समझकर कड़ी मेहनत के साथ इस तरफ रुख मोड़ा है। जिसकी सराहना करनी चाहिये।
राजस्थान प्रसाशनिक सेवा RAS प्री के कल आये रिजल्ट में मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने भी कामयाबी हासिल की है। यह कामयाबी जरूर पहले कदम बढ़ने की तरफ है। इसके बाद भी दो कदम ओर रिटर्न व इंटरव्यू मे कामयाबी का परचम लहराना होगा पर छोटी खुशी को भी बड़ी मानकर उसे मनाया जाना चाहिए। कल आये परिणाम में मुस्लिम समुदाय की अन्य बिरादरी के बच्चों के अतिरिक्त खासतौर पर शेखावाटी जनपद की कायमखानी बिरादरी के बच्चे भी अच्छी तादाद मे सलेक्ट हुये हैं। जिनमें से कुछ की जानकारी इस तरह है।
जरीना खान (F), अलीना खान बेसवा सीकर (F), रिज़वान (M), सोहेल खान (M), मोईन खान छोटी बेरी (M), सिकंदर खान चोलूखा (M), अबज़ार खान सेहला चूरू (M), मुस्कान खान सरदारपुरा डीडवाना (F), आमिर खान राजास सीकर (M), जुबेर खान झरिया चूरू (M), फरहत खान नुआ झुंझुनू (M), तालिब खान जाबासर झुंझुनू (M), समीर खान नुआ झुंझुनू (M), रुसनैद खान धंदूरी झुंझुनू (M), राविद खान धंदूरि झनूंझुनु (M), इल्मा खान शेखसर झुंझुनू (F),
उक्त तरह के सलेक्ट बच्चों पर किसी तरह काबिल लोगों द्वारा योजना बनाकर मंसुबाबंदी के साथ काम किया जाये तो बेहतर परिणाम आ सकते हैं जिसमे सेवानिवृत्त अधिकारी रिटर्न व इंटरव्यू की तैयारी में अच्छा काम कर सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading