पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

दस्तक अभियान एवं रक्तकोष केंद्र में रक्त की अनुपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला भोज चिकित्सालय धार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला के सहयोग से दिनांक 19.02.2025 दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया था।
उक्त शिविर में आमजन कर्मचारीयों एवं लायंस क्लब एक्टिव तिरला द्वारा प्रोत्साहित व्यक्तियों द्वारा रक्त का दान किया गया। रक्तदान हेतु जिले से रक्त संग्रहण वेन एवं डॉक्टर टीम उपलब्ध थी। उक्त शिविर मे डॉक्टर एम एम उपासनी, डॉ लक्ष्मी बाई पटेल, श्रीमती सूरज मुझालदे, कमल रावल, नवलसिंह जमरा, लायंस क्लब एक्टिव तिरला से भेरूलाल जी पाटीदार एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर मे श्री नवलसिंह जमरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा जमरा द्वारा जोड़े से रक्तदान कर सभी आमजन से निवेदन किया कि सभी जोड़े से रक्तदान कर स्वयं को स्वस्थ्य रखे । डॉक्टर विशाल निगम, डॉक्टर शीतल चौहान् एवं कु प्रवीणा राउत, श्री सतीश पाटीदार द्वारा रक्त देकर लोगो की रक्तदान सम्बन्धी भ्रांतीय दूर की। शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। जानकारी श्री लक्ष्मण शिवले द्वारा दी गयी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.