युवक पर आधी रात चाकू से हमला, हत्या की साज़िश नाकाम | New India Times

गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

युवक पर आधी रात चाकू से हमला, हत्या की साज़िश नाकाम | New India Times

अम्बेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के खानूपुर हजपुरा में रात्रि 2:30 बजे के करीब एक युवक पर चाकू व राड से जानलेवा हमला होने की घटना पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। पीड़ित मंसाराम निवासी ग्राम ताजूपुर हजपुरा अम्बेडकर नगर ने थाना सम्मनपुर में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है मंसाराम ने बताया की उनके घर से कुछ दूरी पर दूसरा मकान है जहां पर उनका पुत्र शिवम यादव सोया हुआ था रात्रि लगभग ढाई बजे दीपचंद यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी ग्राम खानूपुर अपने साथ तीन अज्ञात व्यक्ति को लाकर के पुत्र शिवम के ऊपर रांड व चाकू से हमलावर हो गए जिससे शिवम बुरी तरह से घायल हो गया।

घायल अवस्था में इसकी हल्ला गुहार से आसपास के लोग उठकर आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। प्रार्थी का पुत्र लहूलुहान हो गया आनन-फानन में 112 नंबर को सूचना दी गई व 108 बुलाकर उसे अस्पताल ले गए। थाना अध्यक्ष सम्मनपुर से इस संबंध में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है व मेडिकल परीक्षण के लिए घायल को अस्पताल भेजा गया है। और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा आपको बताते चले कि 24 घंटे बीत गए लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जनता में संदेश व्याप्त है कि आरोपी को पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही  यह संदेह बना हुआ है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading