मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:

विधायक निलेश उईके ने पत्र क्रमांक 2129 दिनांक 19.02.2024 में बताया कि पांढुर्णा अमरावती मार्ग पर रेल्वे ओवर ब्रिज निमार्ण की तकनीकी स्वीकृति दिनांक 28.06.2023 को प्रदान की गई। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति हेतु कारवाही प्रक्रियाधीन हैं। विधायक द्वारा विधानसभा में भी इस सम्बन्ध में जनहित में रेल्वे ओवर ब्रिज निमार्ण की मांग उठाया था जिस आज तक भी राज्य सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया।
इस लाइन से ट्रेनों का आवागमन बहुत होने से हर 10, 15 मिनिट्स में रेल्वे फाटक बंद होता है। जबकि यह मार्ग पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को, व्यापारियों को एवं स्वास्थ्य सेवा हेतू वरुड बहुत ज्यादा आवागमन होने से आम जनता को परेशान होना पड़ता हैं। रेल्वे द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई राज्य सरकार की स्वीकृति प्रदान हो जाए तो आम जनता को बहुत राहत मिलेगी यह मांग काफ़ी दिनों से की जा रही हैं। मंत्री महोदय इस मामले को गंभीरता से लेकर जनहित में प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें और आम नागरिकों को राहत प्रदान करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.