निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

इटवा के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज मैदान पर इटवा प्रीमियर लीग सीजन-8 का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। सिद्धार्थनगर की टीम ने कपिलवस्तु को 85 रनों से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। कपिलवस्तु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

सिद्धार्थनगर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजय गेल ने 80 और प्रवीण गेल ने 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कपिलवस्तु की टीम 13वें ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। कपिलवस्तु के लिए अब्दुल कादिर ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। सिद्धार्थनगर के गेंदबाज रिंकू ने 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
विजय गेल को मैन ऑफ द मैच और रिंकू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। उप विजेता टीम को पूर्व प्रधान अनीस ने ट्रॉफी प्रदान की। प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में आजमगढ़, महाराजगंज और बिहार की टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन की सफलता में कमाल अहमद, यासिर, निहाल चौधरी, रिंकू साहनी, जावेद अहमद और दिलशान का विशेष योगदान रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.