गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले से एक ऐसा मामला प्रकाश में आ रहा है जहां भू माफियाओं ने योगी आदित्यनाथ को खुला चैलेंज दे दिया है, भू माफियाओं में अगर कुछ मुस्लिम हैं तो कुछ भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जो सरकारी ज़मीन पर अपना कब्जा जमा लिए हैं अकबरपुर तहसील प्रशासन लगातार चेतावनी दे रही है बावजूद माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ा, सरकारी जमीन को खाली करवाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि इस मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार को कटघरे में खड़ा की है विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है, कि अपनों पर रहम गैरो पर सितम भारतीय जनता पार्टी के लोग खुद सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किए हैं। कहां गया योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर ?
नगर पालिका की संपत्ति पर अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले 14 भूमाफियाओं को नोटिस भेज कर 15 दिन के अंदर खाली करने का आदेश दिया है। तालाब और पुरानी सड़क पर अवैध कब्जे करने वालों को सबक सीखने जा रही है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा दूसरी नोटिस भेजने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया तो योगी का बुलडोजर चल सकता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 4 फरवरी 2025 को अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस भेज कर कब्जा हटाने की हिदायतें दी गई है बावजूद भू माफियाओं को फर्क नहीं पड़ा दूसरी तरफ अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन से शासन सवाल जवाब कर रही है नगर पालिका प्रशासन ने अब तक सरकारी ज़मीन से कब्जा क्यों नहीं हटवाया।
14 भूमाफियाओं को नोटिस:
अकबरपुर शहजादपुर फौव्वारा तिराहा श्रीरामजी की मूर्ति के पास स्थित गाटा सं०-803, 80ब/रोडपटरी पर अस्थायी निर्माण वाले सभी अतिक्रमणकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि 15 दिवस के अन्दर अपना अतिक्रमण हटा लें। यदि उक्त स्थल के सम्बन्ध में कोई अभिलेख. प्रस्तुत करना हो तो पालिका कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना अभिलेख 5 दिवस में प्रस्तुत करें। अन्यथा पालिका द्वारा अतिक्रमण हटा दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी। जिसमें अनीशा खातून, पत्नी सलीम अंसारी, इंद्रावती पत्नी रामसागर, ज्ञान प्रकाश, उमेश चंद, पुत्र ओमप्रकाश, प्रदीप दिलीप पुत्र मंसाराम विक्रम जीत, प्रदीप सोनी, आसाराम पुत्र झगरू, मोहम्मद सलीम, गयादीन, दुर्गेश राम जी छेदीलाल गुरु प्रसाद पुत्र, नारायण दास अनीशा खातून, पत्नी सलीम अंसारी सुशीला देवी पत्नी बनवारी लाल आदि परिवार शामिल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.