शरीफ़ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत फरवरी मासीय बारह दिवसीय संस्कृत शिक्षण शिविर केंद्रों का समापन रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया वि 0 खण्ड करमा जनपद सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण दिनांक 03 फरवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक संचालित रहा। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 54 प्रशिक्षक सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा का संचालन हुआ राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना संस्थान की विशिष्ट योजना है जो लघु-लघु छात्रों के लिए प्रेरणादायी, तथा संस्कृत भाषा में व्यवहारिकता प्रदान करने में कारगर सिद्ध हो रही है।
भविष्य में यह भाषा घर-घर की भाषा बनेगी ऐसा विश्वास है। समाज में व्याप्त भ्रान्ति है कि संस्कृत भाषा कठिन है। यह भ्रान्ति गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के द्वारा समाप्त हो रही है। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ जिसका वाचन प्रशिक्षिक राकेश कुमार त्रिपाठी ने किया। उसके बाद शान्तिमंन्त्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं समुपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.