मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर ज़िले से पवित्र हज यात्रा 2025 पर जा रहे हाजियों को हज की जानकारियों और बारीकियां से अवगत कराने हेतु एक दिवसीय हज तरबियती कैंप का आयोजन सोमवार 17/02/2025 को प्रातः 9:30 बजे से शाम लगभग 5:00 बजे तक खानक़ा मस्जिद बुरहानपुर में अपनी पुरानी परंपरा और गरिमा अनुसार संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्य प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल ने बताया कि विगत 20 वर्षों से यहां हज तरबियती कैंप का आयोजन खानक़ा मस्जिद में किया जा रहा है जिसमें धुले महाराष्ट्र के धार्मिक विद्वानगण हज की जानकारी हज यात्रियों को निःशुल्क प्रदान करते हैं।
हज वेलफेयर सोसाइटी के ज़िला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादी ने बताया कि आज के हज प्रशिक्षण शिविर में धुले से मौलाना मुख्तार मदनी साहब शेख उल हदीस मदरसा सिराजुल उलूम, मोहम्मद सईद, मोहिद सर, अखलाक़ भैया और बुरहानपुर के मुफ्ती रहमतुल्ला क़ासमी ने शिरकत करके आज़मीन हज को मार्गदर्शन दिया। बता देंगे 2025 में हज कमिटी आफ इंडिया के माध्यम से 78 लोगों का चयन पवित्र हज यात्रा हेतु हुआ है, वही प्राइवेट टूर के माध्यम से 16 यात्री ,, इस प्रकार कुल 94 हज यात्री, पवित्र हज यात्रा हज यात्रा हेतु मक्का और मदीना के लिए रवाना होंगे। आज के इस आयोजन में हाजी मतीन अजमल, हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा, सैयद यूसुफ अली, सैयद मेहमूद और खानका मस्जिद प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सैयद शहजाद अली ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। दुआ के साथ हज प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.