पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

रविवार को विकासखण्ड तिरला अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा में 190 सामाजिक चेतना केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड के कुल दर्ज 6400 नवसाक्षरों में से 5037 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन में डीपीसी श्री प्रदीप खरे, जिला साक्षरता सह समन्वयक श्री एफएस जगदाले के साथ-साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा मिश्रा, बीआरसी श्री मुकेश सक्सेना का विशेष योगदान रहा।
विकासखण्ड ड के प्रत्येक ग्राम में ग्रामवासियों ने बड़े उल्लास के साथ परीक्षा में भाग लिया। जिससे पुरे ब्लॉक में लगभग 80 प्रतिशत नवसाक्षर सम्मिलित हुए। प्रदेश व जिले से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विकासखण्ड सभी संस्थाओं के शिक्षकों के साथ-साथ समस्त प्राचार्य, समस्त जनशिक्षक, समस्त बीएसी के अलावा समस्त संकुल सह समन्वयक ने प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में विशेष योगदान दिया। उक्त जानकारी श्री हेमंत प्रजापत ब्लॉक सह समन्वयक ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.