मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के मैहर कहने को तो धार्मिक स्थल है सरकार ने यहां शराबबंदी तो कर दी पर दर्शनार्थियों के जेब में डांका डालने का काम अभी भी जारी है कभी प्रसाद की दुकान में लूट, डॉक्टर की क्लिनिक मे लूट,होटल मे भी लूटा जाता है इस तरह माँ की नगरी मे महाकुंभ से लौटने वाले दर्शनार्थियों को लूटा जा रहा है श्रद्धालुओं को लूटने का ताजा मामला सामने आया है श्रद्धालुओं को लूटने खुलासा तब हुआ जब मैहर के शिवशक्ति यात्री निवास का रजिस्टर सामने आया जिसमें बड़े पैमाने पर लूट की पुष्टि हुई है दरअसल रजिस्टर में एक यात्री से चार बेड के लिये 5500 रुपये, 4000₹ थ्री बेड 3000₹ डबल की राशि वसूली की गई है।

इस लूट से भी आगे कहानी बढ़ती जब यात्री निवास के रजिस्टर में न तो आधार नंबर दर्ज होता है और न ही पता न मोबाइल नंबर इतना ही नहीं ऐसी अनगिनत करनामे हैं इतना ही नहीं ऐसे अनगिनत मामले है जिसमें साफ साफ पता चलता है कि श्रद्धालुओं से लूट की गई हैं जबकि बीते दिनों मैहर पुलिस ने एक अभियान के तहत सभी होटलों में दबिश देकर मनमानी रकम वसूली पर रोक लगाने के साथ साथ दिशा निर्देश दिए गए थे मगर ये सब खानापूर्ति तक ही सीमित रहा लुटाई इसके बाद भी धड़ल्ले से जारी है अब देखना यह होगा कि क्या लुटेरे मंशा के इस यात्री निवास संचालक पर लगाम लगाई जाएगी या अभी भी मामला समझाइश तक ही सीमित रहेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.