Mission 100 Day's : कार्यशाला संगोष्ठी में उड़े हंसी के फव्वारे "क्या हम लोग वर्तमान में जीते हैं"? :  जे डी बंगाले | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

Mission 100 Day's : कार्यशाला संगोष्ठी में उड़े हंसी के फव्वारे "क्या हम लोग वर्तमान में जीते हैं"? :  जे डी बंगाले | New India Times

सरकार की खाली तिज़ोरी पर 8 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का कर्ज़ चढ़ाकर तीसरी बार सत्ता में लौटे देवेन्द्र फडणवीस ने प्रशासन को 100 दिन का शीघ्र कृति कार्यक्रम दे दिया है। हर एक महकमा अपनी ओर से काम पर लग गया है। Mission 100 Day’s को मेरिट फूल बनाने के लिए बोदवड़ तहसील कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की सुसंवाद बैठक बुलाई गई। बुलढाणा से पधारे जे डी बंगाले ने माइक थामा और ऐसा समा बांध दिया कि मानो कोई कॉलेज कैंपस हो। बंगाले ने पूछा कि क्या हम लोग वर्तमान में जीते हैं ? भूत और भविष्य के बीच पिसते वर्तमान के प्रत्येक क्षण को भविष्य के लिए कैसे निवेश करें इसके बारे में उन्होंने विचार व्यक्त किए। बंगाले ने कई कविताएं स्व अनुभव और शायरी को कोट करते हुए विषय को सरलता से रखा।

Mission 100 Day's : कार्यशाला संगोष्ठी में उड़े हंसी के फव्वारे "क्या हम लोग वर्तमान में जीते हैं"? :  जे डी बंगाले | New India Times

मंच पर तहसीलदार अनिल पुरे , नायब तहसीलदार सतीष इंगले , अनिल नाडेकर मौजूद रहे। इस संगोष्ठी के कारण कर्मचारियो का मानसिक तनाव कम होने में मदद मिली। पटवारी संगठन के बी एम पवार , वैशाली पाटील , कल्पना गोरले , मनीषा गायकवाड़ , जयेश सुरवाडे , एम डी पाटील , प्रवीण पाटील , भागवत गायकवाड़ इत्यादि कर्मचारियों ने शिरकत की। कला साहित्य से लगाव रखने वाले सामाजिक विचारक पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण शौरी द्वारा हाल हि में प्रकाशित ” The New Icon – Sawarkar And Fact ” इस किताब को पढ़ सकते हैं।

Mission 100 Day's : कार्यशाला संगोष्ठी में उड़े हंसी के फव्वारे "क्या हम लोग वर्तमान में जीते हैं"? :  जे डी बंगाले | New India Times
विज्ञापन

बीजेपी प्रायोजित दंगल के लिए CM जामनेर में: मंत्री गिरीश महाजन और भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित नमो कुश्ती महाकुंभ देवाभाऊ (भाई)  केसरी प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जामनेर में है। इसके बाद CM शेंदुर्णी की एक निजी शिक्षा संस्था के समारोह में हजारी लगाएंगे‌ गोविंद महाराज देवस्थान की खुली जमीन पर स्टेडियम की तरह बनाए गए 60 × 60 की रिंग में देसी विदेशी रेसलर्स की भिड़त होगी। इस खेल मे विदेशो से रेसलर्स को आमंत्रित किए जाने का दावा किया गया है। महिला खिलाड़ियों की कुश्ती का मुख्यमंत्री लाडली बहन से गौरव किया गया है। क्या महिला रेसलर्स को लाडली बहन योजना का लाभ मिलेगा ? इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। पुरुष रेसलर्स मुख्यमंत्री लाडला भाऊ योजना के लिए मनीषा प्रकट कर सकते हैं। कुश्ती प्रेमियों के साथ-साथ युवाओं के बीच पहलवान “सिकंदर शेख” मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading