केटी विंग द्वारा आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन-1 की चैम्पियन बनी शाहपुर बडौली की टीम | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

केटी विंग द्वारा आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन-1 की चैम्पियन बनी शाहपुर बडौली की टीम | New India Times

बागपत के मुबारिकपुर गांव के केटी विंग स्टेडियम में चल रहे बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 का भव्य समापन हो गया। इस अवसर पर इंड़ियन खो-खो एसोसिएशन के सचिव एमएस त्यागी ने मुख्य अतिथि और एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत की। बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 के अन्तिम दिन आयोजित प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में शाहपुर बडौली की टीम ने धनौरा की टीम को 25-15 से हराया और कबड्डी लीग सीजन 1 के विजेता का खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में नैन स्पोर्टस क्लब बसी की टीम ने आजाद क्लब खेकड़ा को 35-20 से हराया और कबड्डी लीग सीजन 1 के विजेता का खिताब अपने नाम किया। एमएस त्यागी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कबड्डी जैसे पारम्परिक खेल को बढ़ावा देने के लिए केटी विंग की सराहना की। केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने कहा कि केटी विंग और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 का उद्देश्य जिला बागपत के युवा खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना और कबड्डी खेल को बढ़ावा देना था। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। कपिल त्यागी ने बागपत कबड्डी लीग के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों सहित संयोजक आशीष कंडवाल, हम्बीर सिंह, ऑपरेशन मेनेजर हेमंत, सोशल मीडिया प्रभारी राशिका गुप्ता व केटी विंग की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख समाजसेवी मनुपाल बंसल डगरपुर ने कहा कि बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 की यह सफलता जिले में कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक साबित होगी। प्रतियोगिता के अन्त में विजेताओं को मेडल पहनाकर, ट्रॉफी व ईनामी धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ सभी अतिथियों और सहयोगियों को भी शाल पहनाकर व ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेकड़ा एसएचओ कैलाश चंद, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह शिव कुमार त्यागी, सतपाल प्रधान मुबारिकपुर, दिनेश प्रधान फखरपुर, सतपाल हरसा वाले, मौर्य सर एसीपी लोनी, आरके स्कूल के डायरेक्टर दिनेश त्यागी, नरेश प्रधान, उदयवीर, सीमा चौधरी, नीरज त्यागी, आदित्य त्यागी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


    Discover more from New India Times

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    By nit

    Discover more from New India Times

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading