निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

रविवार को विधानसभा इटवा के पिपरा मुर्गीहवा में समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष बबलू खान व संचालन महासचिव अब्दुल लतीफ ने किया। प्रदेश सचिव बेचई यादव ने कहा की भाजपा के लोग पिछड़ों, दलितों और गरीबों का धर्म के नाम पर वोट लेकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है। जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है।

अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बहरयची प्रसाद प्रेमी ने कहा कि संविधान ने जो हमें अधिकार दिया है उसी संविधान को भाजपा की सरकार संशोधन करके कमजोर कर रही है। पारसनाथ विश्वकर्मा, हक्कू हसन, अफजल अली, अतीक अहमद, राम प्रकाश गौतम, मोतीलाल कन्नौजिया, अशरफी लाल, राधे अग्रहरि, सूफियान आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.