त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से दलित वर्गों को शासन की योजनाओं का लाभ देकर उन वर्गों का विकास करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं वहीं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दलित आदिवासी भाइयों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति को लेकर शासन द्वारा कई प्रकार की सुविधायें एवं योजनाएं चलाकर दलित वर्गों को विकास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आदेशों एवं शासन कि दलितों के पक्ष में उनके लिए देने वाली योजनाएं सुविधा योजनाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में नगर पालिका देवरी के सीएमओ एवं सब इंजिनियर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।मामला सागर जिले के देवरी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 14 पटेल वार्ड का है जो दलित बाहुल्य वार्ड है जहां के पार्षद दलित वर्ग से आते हैं। यह वार्ड विकास में वर्षों से पिछड़ा हुआ है। जब से देश स्वतंत्र हुआ है तबसे आजतक वार्ड में बहुत सी सड़कें नाली हैं जो अभी तक नहीं बनीं जो विकास में आज भी 70-80 वर्ष पीछे आज भी है जिस वार्ड में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। जिस वार्ड के दलित पार्षद त्रिवेंद्र जाटव ने नगरपालिका सीएमओ गजेंद्र नगपुरे एवं सब इंजिनियर मोहनी साहू से प्रताड़ित होकर दोनों अधिकारी पर जातिगत भेदभाव कर वार्ड के विकास कार्य को रोकने का गंभीर आरोप लगाकर कहा गया है। मेरे द्वारा वार्ड की सैकड़ों समस्याओं के निराकरण कराने सीएमओ सर को कई बार लिखित पत्र दिए गए व समस्याओं को अधिकारी के साथ मौके पर दिखाया गया लेकिन सीएमओ द्वारा भेदभाव कर निराकरण नहीं किया गया सिर्फ आश्वासन ही मात्र दिया गया जिसके बाद मैंने दोनों अधिकारी से प्रताड़ित होगा।

इनके वरिष्ठ अधिकारियों एवं मध्य प्रदेश शासन के जनप्रतिनिधियों में देवरी एसडीएम सागर कलेक्टर कमिश्नर एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री तथा अनुसूचित जाति आयोग भोपाल एवं मानव अधिकार भोपाल आदि में लिखित शिकायत कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया है जिनके नोटिस के बाद मेरी शिकायतों से नाराज होकर सीएमओ एवं सब इंजीनियर इतने भड़क गये की वार्ड में जहां भी जो पुराने काम होने थे वह कार्य भी बंद कर वार्ड में कोई भी काम नहीं करने के आदेश ठेकेदारों एवं कर्मचारीयों को कर दिए गए। वार्ड में नदी पुल से लेकर भगवत जाट तक के यहां पर जो नाली निर्माण कार्य होना था उस नाली निर्माण कार्य को 30 दिन पहले शुरू करने के समय पर नाली कि खुदाई कर छोड़ दिया था जिसको 30 दिन बाद जे सी बी मशीन से नाली को पुरवा दिया गया। वहीं हरसिद्धि मंदिर से लेकर शिव शंकर लोधी जी की यहां के सड़क निर्माण कार्य में करीब शेष राशि 5.80 लाख बची है जिसके उसी काम में आगे नाली निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था उस कार्य को भी सीएमओ एवं इंजीनियर द्वारा करने से मना कर दिया गया। जबकि अन्य वार्ड में नियम विरुद्ध निर्माण कार्य भी किए गए जिसकी जांच के लिए पत्र भी लिखा गया था मगर उस जांच को सब इंजिनियर ने रफा दफा कर दिया और उसकी जानकारी भी नहीं दी।
वहीं पटेल वार्ड में 6 माह से बिजली खम्भों कि समस्याओं को लेकर पत्र और लिखित आवेदन मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर तक लिखे गए थे तब जाकर नगर पालिका द्वारा 12 खाम्बों का पेमेंट किया जाना था उस पेमेंट में भी हेर फेर कर कम राशि का पेमेंट किया गया। शेष राशि का पेमेंट करने बिजली विभाग द्वारा पत्र दिया गया लेकिन उस जिस राशि का पेमेंट नहीं किया गया जिसके कारण आज भी वार्ड में बिजली खम्बा नहीं लग पा रहे हैं वहीं वार्ड में सिलारी एरिया, लेन एरिया में पानी की भारी समस्या बनी हुई है जहां पर पानी नहीं पहुंच पाता है यह संबंध में भी बार-बार शिकायत करने पर निराकरण नहीं किया गया। वार्ड में साफ सफाई भी पूर्ण रूप से चौपट बनी हुई है नगर पालिका के मुख्य अधिकारी का प्रथम कर्तव्य होता है कि सभी वार्डो को एक समान रूप से देखा जाए और जो शासन की योजनाएं होती है जैसे सड़क नाली पानी बिजली जो अधिकारी स्तर के काम होते हैं उन कामों को मुख्य रूपता के साथ करना चाहिए और किसी भी वार्ड में भेदभाव पूण रवैया नहीं अपनाना चाहिए लेकिन देवरी नगर पालिका के सीएमओ एवं सब इंजिनियर शासन के सभी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं और अपना कर्तव्य छोड़कर राजनीति करते नजर आ रहे हैं यह अपने मूल कर्तव्य भूल चुके हैं और पटेल वार्ड के विकास कार्यों को रोकने के आदेश करते हुए पटेल वार्ड के दलित पार्षद से भी जातिगत भेदभाव का नजरिया अपनाते हुए नजर आ रहे है
इनका कहना है –
मेरे द्वारा पटेल वार्ड के पूरे काम किए जाएंगे कोई भी काम नहीं रोका जाएगा पटेल वार्ड के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
गजेंद्र नगपुरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवरी: मेरे द्वारा सीएमओ सर को कई बार लिखित पत्र दिए गए एवं वार्ड की सभी समस्याओं से मौखिक तोर पर भी अवगत कराया गया एवं सीएमओ सर द्वारा वार्ड का भ्रमण भी किया गया था और ढेरों समस्याये सामने आई थी जिसके निराकरण करने के लिए आश्वासन भी दिया था लेकिन निराकरण आज भी नहीं किया गया तो मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर कमिश्नर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री आदि को लिखित शिकायत भेजी गई है तो सीएमओ सर और सब इंजीनियर मैडम बहुत ज्यादा भड़क कर मुझसे कहने लगे कि अब आपके वार्ड के सभी कार्य वरिष्ठ अधिकारी व मुख्यमंत्री जी ही करेंगे नगर पालिका से हम लोग कुछ नहीं करेंगे: त्रिवेंद्र जाटव पार्षद पटेल वार्ड देवरी
मेरे वार्ड में सीएमओ सर दुबारा भेदभाव किया जा रहा है हमारे पार्षद द्वारा और हम लोगो दुबारा भी लेन एरिया में पानी कि समस्या को लेकर लिखित शिकायत कि गई थी समस्या हल नहीं की गई।
बाबू लाल गौड वार्ड बासी पटेल वार्ड: देश स्वतंत्र होने से लेकर आज दिनांक तक हमारे यहां की सड़क नहीं बनाई गई।
नरेंद्र विश्वकर्मा वार्ड वासी पटेल वार्ड: नाली समस्या को लेकर हम सभी बहुत परेशान हैं कई बार 181कि मगर निराकरण नहीं किया जा रहा है। विवेक रजक वार्ड वासी पटेल वार्ड पानी निकास की बहुत बड़ी समस्या है। नाली निर्माण कार्य शुरू होने पर हम सभी खुश थे मगर खुदी हुई नाली को पुनः पुरवाकर काम बंद कराया गया मतलब साफ है काम रोका गया। संतोष जाट वार्ड बासी पटेल वार्ड कच्ची सड़क को लेकर काफी समस्या हो रही है सड़क पर ही पानी बहता है आवेदन कई बार दिए निराकरण नहीं हुआ: प्रभु विश्वकर्मा वार्ड वासी पटेल वार्ड।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.